राखी सावंत ने साड़ी में शेयर की तस्वीरें, यूजर्स बोले- ''पहली बार अच्छी लग रही हो''

Monday, Jun 24, 2019-11:30 AM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस और डांसर राखी सावंत अक्सर अपनी तस्वीरों और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में राखी स्लिवर कलर की साड़ी में खूबसूरत दिख रही हैं।

PunjabKesari,राखी सावंत इमेज,राखी सावंत फोटो,राखी सावंत पिक्चर,

मिनिमल मेकअप, रेड लिपस्टिक, हाथों में चूडियां राखी के लुक को चार चांद लगा रहा है। लोग राखी की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

 

PunjabKesari,राखी सावंत इमेज,राखी सावंत फोटो,राखी सावंत पिक्चर,

इसके साथ ही यूजर्स राखी के इस लुक की तारीफ भी कर रहे हैं।

PunjabKesari

 

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पहली बार अच्छी दिख रही हो। दूसरे यूजर ने लिखा- आज कमेंट करने का दिल कर रहा है। एक और यूजर ने लिखा-हाॅलीवुड एक्ट्रेस भी ज्यादा सुंदर। 

PunjabKesari,राखी सावंत इमेज,राखी सावंत फोटो,राखी सावंत पिक्चर,

बता दें कि राखी जल्द ह फिल्म धारा-370 में नजर आएंगी।  फिल्म की कहानी कश्मीर पर बेस्ड है।

PunjabKesari

 

 

इस फिल्म मेें मनोज जोशी अहम भूमिका में हैं। उनके अलावा हितेन तेजवानी, देव गिल, अंजली पांडे, पंकज धीर, जरीना बहाव तथा राज जुत्शी भी हैं। 

PunjabKesari,राखी सावंत इमेज,राखी सावंत फोटो,राखी सावंत पिक्चर,

राखी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर करती रहती है। राखी हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं।

PunjabKesari,राखी सावंत इमेज,राखी सावंत फोटो,राखी सावंत पिक्चर,

बात चाहे किसी पर कमेंट करने की हो या फिर अपनी पॉलिटिकल पार्टी बनाने की वो बखूबी मीडिया का ध्यान खींचना जानती हैं।

PunjabKesari,राखी सावंत इमेज,राखी सावंत फोटो,राखी सावंत पिक्चर,


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News