राखी सावंत का अनोखा दशहरा अवतार: रावण बन मचाया धमाल

Friday, Oct 03, 2025-11:43 AM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: दशहरे के खास मौके पर राखी सावंत ने मुंबई की सड़कों पर रावण बनकर खूब धूम मचाई। काले रंग के लिबास और दस सिर लगाए उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। रावण का किरदार निभाते हुए राखी ने ‘छम्मक छल्लो’ गाने पर जबरदस्त डांस किया, जिससे वहां मौजूद हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया।

राखी सावंत का रावण अवतार हुआ वायरल
‘ड्रामा क्वीन’ के नाम से मशहूर राखी सावंत ने दशहरे के जश्न को अपनी मस्ती से और रंगीन बना दिया। उनकी यह अनोखी अंदाज और अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर तारीफें कीं। राखी के इस अंदाज को देखकर फैंस ने कहा, ‘ऐसा तो राखी ही कर सकती है।’

‘छम्मक छल्लो’ पर झूमते हुए दिखीं राखी
राखी ने रावण की वेशभूषा में पूरी तैयारी के साथ मेकअप और मूंछों के साथ अपने अवतार को पूरी तरह जीवंत किया। हाथ में गदा लेकर जब उन्होंने जोर-जोर से हँसते हुए ‘छम्मक छल्लो’ पर डांस किया, तो वहां मौजूद लोग और सोशल मीडिया दोनों ही उनकी इस मस्ती पर फिदा हो गए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

 

 

राखी ने खोला मन का दर्द, मां की याद में हुए भावुक
राखी सावंत ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में बताया कि मां के निधन के बाद वह टूट गई थीं और खुद को अकेला महसूस करती थीं। उन्होंने यह भी बताया कि वह दुबई में रहती हैं और वहीं की नागरिकता भी ले चुकी हैं। राखी ने अपनी मां की एक चिट्ठी का जिक्र भी किया, जिसने सबको हंसाने पर मजबूर कर दिया।

फिल्मी समारोह में हुई वापसी, ‘पति पत्नी और पंगा’ की शादी में शिरकत
राखी सावंत हाल ही में फिल्म ‘पति पत्नी और पंगा’ में अविका गौर की शादी के मौके पर शामिल हुईं। यह उनकी एक बड़ी वापसी मानी जा रही है, जिसके बाद उनका यह रावण वाला अंदाज फैंस के लिए खास तोहफा साबित हुआ।


सोशल मीडिया पर फैंस ने जताया प्यार, राखी को कहा ‘बेस्ट’ और ‘ओरिजनल’
राखी सावंत के इस वीडियो पर फैंस ने प्रतिक्रियाओं की बौछार कर दी। किसी ने लिखा, "ये तो राखी ही कर सकती है," तो किसी ने कहा, "कमबैक हो तो ऐसा।" फैंस की तारीफ ने राखी के दिल को खुशी से भर दिया है।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News