आसाराम की सजा पर राखी सावंत ने उठाए सवाल, बोली- फांसी क्यों नहीं दी?
Friday, Apr 27, 2018-05:05 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रैस राखी सावंत ने आसाराम की सजा पर कई सवाल उठाए हैं। दरअसल एक रेप के मामले में आसाराम को हाल ही में उम्रकैद की सजा सुनाई गई। आसाराम को सजा मिलते ही लोगों ने इस पर अपने अलग- अलग रिएक्शन दिए। वहीं कुछ बाॅलीवुड स्टार्स ने भी इस पर अपने रिएक्शन दिए। एक इंटरव्यू में राखी ने कहा, 'आसाराम को उम्रकैद की सजा क्यों मिली। उसे तो फांसी की सजा दी जानी चाहिए।'
इतना ही नहीं उन्होंने कहा, 'मुझे बेहद खुशी हो रही है कि कोर्ट ने आसाराम के लिए सख्त सजा का ऐलान किया है लेकिन इस मामले में मौत की सजा क्यों नहीं दी गई। लड़की नाबालिग थी, बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। बच्चियों पर गंदी नजर रखने वाले और गंदी सोच रखने वाले लोगों के लिए यह बहुत अच्छा उदाहरण है।'
बता दें कि इससे पहले फरहान अख्तर ने भी एक ट्वीट पर कहा था, 'आसाराम एक चाइल्ड रेपिस्ट है और उसके लिए सजा का ऐलान हो गया है। जो लोग पीएम मोदी के साथ उसके फोटो को शेयर कर रहे हैं, वो अपनी हरकतें बंद कर दें। वो आसाराम से उस वक्त मिले थे जब उनपर कोई भी आरोप नहीं लगे थे ।'