''हमारे पेट पर लात मार के..तमन्ना भाटिया के आइटम सॉन्ग पर राखी सावंत ने साधा निशाना, कहा-शरम करो!
Monday, Oct 20, 2025-10:58 AM (IST)

मुंबई. 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं, कभी अपने लुक्स को लेकर तो कभी अपने बेबाक बयानों को लेकर। वहीं, हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पर तंज कसा है। तो आइए जान लेते हैं आखिर क्यों राखी ने तनन्ना पर निशाना साधा है..
हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में राखी ने कहा कि आइटम गानों में तमन्ना के साथ वैसी चमक नहीं है जैसी उनके साथ हुआ करती थी। उन्होंने कहा, "ये लोग हम लोगों को देख-देख कर आइटम सॉन्ग करना सीख गए। ये पहले हीरोइन बनना चाहते थे, जब इनका हीरोइन में करियर नहीं चला, तो इन्हें हमारे पेट पर लात मार के आइटम सॉन्ग करने लग गए। शरम करो! ओजी तो हम ही हैं। और हम अब हीरोइन बनेंगे।"
आदिल दुर्रानी पर दर्ज कराई थी एफआईआर
बता दें, राखी ने हाल ही में अपने एक्स पति आदिल दुर्रानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं, बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने राखी की एफआईआर को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि दोनों ने आपसी सहमति से अपने विवाद सुलझा लिए हैं। जस्टिस रेवती मुवेद डेरे और जस्टिस संदेश पाटिल की बेंच ने कहा कि सावंत और दुर्रानी के बीच विवाद उनके वैवाहिक संबंधों के कारण पैदा हुआ था।
मालूम हो, राखी सावंत ने पहले ओशिवारा पुलिस स्टेशन में आदिल पर आपराधिक धमकी, उत्पीड़न और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए एक एफआईआर दर्ज कराई थी। वहीं, आदिल ने अंबोली पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि राखी ने उनके कुछ अश्लील वीडियो उनके दोस्तों को भेजकर उनकी मानहानि की है। वहीं, अदालत ने दोनों प्राथमिकी रद्द कर दीं।