''मरने के बाद हर कोई महात्मा बन जाता है..महात्मा गांधी के हत्यारे को ''गोडसे जी'' कहने पर ट्रोल हुए रणदीप हुड्डा
Thursday, Apr 17, 2025-10:25 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को पर्दे पर दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी बीच रणदीप जगह-जगह इंटरव्यू देकर अपने बयानों से सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब हाल ही में एक्टर ने एक पॉडकास्ट में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के बारे में 'गोडसे जी' कहकर बात की, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
दरअसल, रणदीप हुड्डा महात्मा गांधी की हत्या के संबंध में विनायक दामोदर सावरकर का बचाव करते नजर आए। क्लिप में रणदीप ने दावा किया, 'सावरकर का गांधी की हत्या में कोई हाथ नहीं था, क्योंकि अगर वह शामिल होते तो वह अपने पूर्व हिंदू महासभा के सहयोगियों को साजिश से दूर रखने के लिए बुद्धिमान थे।'
जब इंटरव्यू में गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे का जिक्र किया तो रणदीप ने उन्हें 'गोडसे जी' कहा तो उन्हें टोका गया और साक्षात्कारकर्ता ने कहा कि आपने गोडसे को 'गोडसे जी' कहा तो इस पर भी लोगों को आपत्ति हो सकती है। इस पर जवाब देते हुए रणदीप ने कहा, 'हर कोई मरने के बाद महात्मा बन जाता है। इसलिए अगर हम उन्हें सम्मान देते हैं तो इसमें क्या बुराई है?' वहीं, इस बयान के बाद यूजर्स ने रणदीप को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
बता दें, इससे पहले भी रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में गोडसे के किरदार को सकारात्मक रूप से दिखाने की कोशिश के लिए भी उनकी आलोचना हो चुकी है।