माथे पर भस्म , गले में माला..महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुंचे ''बॉलीवुड विलेन'' रंजीत कुमार, ''गदर'' के डायरेक्टर भी दिखे साथ
Monday, Mar 17, 2025-09:50 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के खूंखार विलेन के रुप में अपनी पहचान बनाने वाले रंजीत कुमार को हाल ही में महादेव की भक्ति में लीन देखा गया। एक्टर हाल ही में उज्जैन स्थित बाबा महाकालेश्वर के दर्शन करने पहुंचे, जहां वो बाबा की भक्ति में लीन दिखे। इस दौरान उनके साथ गदर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा भी नजर आए। उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीर में देखा जा सकता है कि रंजीत बाबा महाकालेश्वर मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर शिव भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। एक्टर ने पूरे विधि विधान से महाकाल की पूजा की और नंदी हॉल में बैठकर शिव साधना करते दिखे। इसके बाद उन्होंने चांदी द्वार पर माथा भी टेका और पुरोहित सत्यनारायण जोशी ने पूजन सम्पन्न करवाया। तस्वीर में एक्टर माथे पर विभूति लगाए और गले में माला पहने नजर आ रहे हैं।
वहीं, अनिल शर्मा ने मंदिर से अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है और इसके कैप्शन में लिखा-महाकाल के दर्शन करके आनंदित।
बता दें, अनिल और रंजीतसे पहले अर्जुन रामपाल भी महाकाल के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे थे, जहां वह भस्म आरती में भी शामिल हुए थे। इस दौरान की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर की थी।