नंदिश संधू से तलाक पर छलका रश्मि देसाई का दर्द, बोलीं-बहुत तनावपूर्ण था वक्त,हर कोई मुझ पर शक करता था

Wednesday, Mar 17, 2021-11:02 AM (IST)

मुंबई: एक समय था जब देश में महिलाओं का पति से तलाक लेना अच्छा नहीं माना जाता था लेकिन जैसे-जैसे वक्त आगे बढ़ा लोग भी इसे लेकर लोगों की सोच भी बदल दी। आज देश भर में कई ऐसी महिलाएं हैं जो अपनी शादी में खुश ना होने की वजह से पति से तलाक लेकर अपने हिसाब जिंदगी जी रही हैं।

PunjabKesari

आम लोगों की तरह ही बी-टाउन की भी कई ऐसे हसीनाएं हैं जिन्होंने पति से तलाक लेकर अपनी अलग जिंदगी जी रही हैं। इन्हीं में से एक एक्ट्रेस रश्मि देसाई हैं।इन्हीं में से एक एक्ट्रेस रश्मि देसाई हैं। रश्मि पहले कई बार अपनी शादी और तलाक के बारे में खुलकर बात कर चुकी हैं। वहीं अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने पति नंदिश संधू से तलाक लेने के बारे में बताईं।

PunjabKesari

रश्मि ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा-'ईमानदारी से कहूं तो मैं जब उस टाइम में थी तो वो पल मेरे लिए काफी तनावपूर्ण था। मैं इससे निपट नहीं पा रही थी। इसलिए मैं खुद को ऐसा बना रही थी, जो वाकई में मैं नहीं थी।'

PunjabKesari

रश्मि ने आगे कहा-'जब दो लोगों का तलाक होता है तो ये उन दोनों का फैसला होता है। लेकिन मेरे साथ उल्टा था। उस वक्त हर कोई मुझ पर ही शक कर रहा था। समाज आपको जज करता है, लेकिन एक कपल के तौर पर नहीं वो ये नहीं समझते हैं कि ये दो लोगों के बीच का मामला था, जिसके लिए दोनों जिम्मेदार थे। इसके पीछे एक कारण था। हम दोनों अलग हो गए। मेरे पार्टनर ने मूव ऑन कर लिया है और मैं अच्छा कर रही हूं।'

PunjabKesari

 

एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'मैं अंदर से एकदम शोक में थी। यहां तक मैं डिप्रेशन का शिकार भी हो गई थी लेकिन किसी ने ना मुझे समझा और न मेरी केयर की। कोई भी मेरे मामले में मेरा साथ देने वाला नहीं था। मेरा बचपन परेशानी भरा था, लेकिन शुक्र है कि मेरी प्रोफेशनल लाइफ अच्छी थी। मेरी निजी जिंदगी में गड़बड़ थी, लेकिन मुझे फिर एहसास हुआ कि मैं किसी के प्रति जवाबदेह नहीं हूं।'

PunjabKesari
बता दें कि श्मि देसाई ने साल 2011 में टीवी एक्टर नंदीश सिंह संधू के साथ लव मैरिज शादी की थी। कपल की मुलाकात सीरियल उतरन के सेट पर हुई थी। इसी सीरियल के शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया था। लंबे समय एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने शादी रचाई हालांकि शादी ज्यादा वक्त तक नहीं टिक पाई। रश्मि और नंदीश ने 4 साल बाद तलाक ले लिया। 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News