रवीना टंडन ने सबसे छुपाकर गोद ली थीं बेटियां, बोलीं- उस समय लोगों के दिमाग में बहुत गंद था डर के मारे ऐसा करना पड़ा

Thursday, Jan 27, 2022-01:25 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस रवीना टंडन 90 दशक की हिट एक्ट्रेसेस में से एक थी। एक्ट्रेस ने उस समय लोगों के दिलों पर राज किया था। रवीना ने 21 साल की उम्र में दो बेटियां गोद ली थी। छाया और पूजा को रवीना ने चुपके से गोद लिया था। एक्ट्रेस को उस समय डर था कि यह खबर अखबारों में किस तरह छपेगी। क्या उन पर कुंवारी रहते हुए बच्चे पैदा करने का आरोप लगाया जाएगा? हाल ही में रवीना ने बेटियां गोद लेने के फैसले पर बात की है।

PunjabKesari
रवीना ने कहा- 'शुरुआत में यह टैब्लॉइडिज्म और येलो जर्नलिज्म का युग था। उस वक्त कट्टर लेखक थे जो सिर्फ गंद लिख रहे थे और हेडलाइन भी गंदी होती थीं। उन दिनों किसी भी चीज से स्कैंडल बनाया जा सकता था। जब मैंने बेटियां गोद ली थीं तो शुरुआत में मैंने उनके बारे में बिल्कुल भी बात नहीं की। खासकर तब तक, जब तक कि उन्होंने 10वीं पास नहीं कर ली और मेरे साथ शूट पर आना शुरू नहीं कर दिया। तब सबने पूछना शुरू कर दिया, 'ये लड़कियां कौन हैं?' तब मैंने उन्हें बताना शुरू कर दिया।'

PunjabKesari
रवीना ने आगे कहा- 'उस वक्त आप इतने डरे हुए थे। लगता था कि अगर आपने कुछ कह दिया तो फिर ये लोग उसका क्या से क्या बना लेंगे। मैगजीन वाले बोल देंगे कि इसको सीक्रेटली बेबी हो गया। किसका बेबी है? इतना गंद था उनके दिमाग में। इसलिए इस तरह की कहानियों से बचने के लिए मैंने चुपके से बेटियां गोद लीं।'

PunjabKesari

बता दें  रवीना की दोनों गोद ली बेटियों-पूजा और छाया की शादी हो चुकी है और उनके बच्चे भी हैं। काम की बात करें तो रवीना बहुत जल्द फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' में नजर आने वाली है। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ संजय दत्त और यश नजर आएंगे। 


Content Writer

Parminder Kaur

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News