राशा संग बैद्यनाथ मंदिर के दर्शन करने पहुंची रवीना टंडन, माथे पर तिल्क लगाए बाबा की भक्ति में डूबी दिखीं मां-बेटी
Sunday, Nov 17, 2024-02:34 PM (IST)
मुंबई. मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी मेहनत के साथ-साथ भगवान की पूजा-अर्चना और भक्ति में खूब विश्वास रखती हैं। उन्हें अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर बेटी राशा भगवान के दर्शन के लिए मंदिरों में जाते देखा जाता है। अब हाल ही में फिर रवीना अपनी बेटी संग झारखंड के बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है।
दोनों मां बेटी माथे पर तिल्क लगाए बाबा की भक्ति के रंग में रंगी नजर आ रही हैं।
इस दौरान रवीना रेड कलर के सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा लिए नजर आ रही हैं। हाथों में उन्होंने मैचिंग चूड़ियां पहनी हैं और न्यूड लिपस्टिक, खुले बालों से लुक को कंप्लीट किया है।
वहीं, उनकी बेटी राशा ब्लू कलर के सूट और माथे पर ब्लैक बिंदी लगाए बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक साथ मां बेटी का अंदाज देखते ही बन रहा है।
दोनों एक दूजे के साथ जबरदस्त पोज दे रही हैं और भगवान की पूजा-अर्चना करती नजर आ रही हैं। फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो रवीना टंडन जल्द ही कॉमेडी-ड्रामा 'वेलकम 3' में नजर आएंगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, अरशद वारसी, दिशा पाटनी, लारा दत्ता और परेश रावल सहित कई स्टार्स अहम रोल में नजर आएंगे।