Bollywood Top 10: सोनाक्षी की शादी पर मिली धमकियों पर शत्रुघ्न ने तोड़ी चुप्पी, शनाया कपूर ने पहनी 1.40 लाख रुपये की ड्रेस
Tuesday, Jun 25, 2024-06:47 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को जहीर इकबाल से रजिस्टर्ड मैरिज कर ली है। मुस्लिम धर्म में शादी करने के लिए सोनाक्षी को लोगों द्वारा खूब ट्रोल किया जा रहा है। लोगों ने कपल की शादी को लव जिहाद बताया और बिहार में सोनाक्षी के बैन की मांग की है। इसी बीच अब शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी की हो रही आलोचना को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। वहीं, एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर अक्सर अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने 1.40 लाख की ड्रेस पहनी, जिसके बाद वह खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...
MeToo के आरोपों पर नाना पाटेकर ने तोड़ी चुप्पी तो भड़की तन्नुश्री दत्ता
एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर पर मीटू के आरोप लगाकर काफी चर्चा में आई थीं। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था कि एक्टर ने फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उनके साथ यौन शोषण किया। वहीं तनुश्री के इन आरोपों पर हाल ही में नाना पाटेकर ने चुप्पी तोड़ते हुए उन्हें झूठा बताया था। वहीं, अब एक्टर के इस बयान के बाद इमरान हाश्मी की एक्ट्रेस भड़क उठी हैं और उन्होंने कहा कि नाना पाटेकर यौन उत्पीड़न के आरोपों की वजह से डरे हुए हैं।
बेटी को गोद में लेकर नए घर का कंस्ट्रक्शन वर्क देखने पहुंचे रणबीर-आलिया
बी-टाउन कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि पर्सनल लाइफ से भी फैंस को प्रभावित करने में कभी असफल नहीं होते हैं। दोनों हमेशा एक साथ कपल गोल्स सेट करते हैं। वहीं, उनकी प्यारी सी बेटी राहा भी अपने मम्मी-पापा के साथ फैंस का खूब दिल जीतती नजर आती हैं। अब हाल ही रणबीर-आलिया को बेटी के साथ नए घर का कंस्ट्रक्शन वर्क देखने पहुंचे, जहां उनकी तस्वीरें मीडिया कैमरे में कैद हो गईं और अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
शत्रुघ्न सिन्हा-पूनम ने अपने हाथों से किया बिटिया सोनाक्षी का कन्यादान, जहीर ने पैर छूकर लिया सास-ससुर का आशीर्वाद
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को एक्टर जहीर इकबाल संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। कपल की कोर्ट मैरिज कई हिंदू रीति रिवाजों के साथ संपन्न हुई, जिसकी तस्वीरें अब धीरे-धीरे इंटरनेट पर सामने आ रही हैं। अब हाल ही में सोनाक्षी के कन्यादान की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है। एक्ट्रेस के मम्मी-पापा ने खुद अपने हाथों से अपनी बिटिया का हाथ जहीर के हाथों पर दिया। फैंस कपल की इस अनसीन तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
सुर्ख लाल साड़ी में सजीं पति जहीर के प्यार में डूबीं सोनाक्षी
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने 7 साल के प्यार जहीर इकबाल संग शादी के बाद लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। 23 जून को कोर्ट मैरिज के बाद कपल ने उसी रात अपने दोस्तों और परिवारिक सदस्यों को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग पार्टी दी, जहां सोना रेड साड़ी में लाइमलाइट चुराती नजर आई थीं। अब पति संग रिसेप्शन पार्टी के लुक की तस्वीरें शेयर कर न्यूलीवेड एक्ट्रेस ने एक खास पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर कैटरीना कैफ ने तोड़ी चुप्पी
एक्ट्रेस कैटरीना कैफ पिछले कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि कैटरीना जल्द ही विक्की के बच्चे की मां बनने वाली है। ऐसा कहा जा रहा है कि वह कई बार खुले कपड़ों में अपना बेबी बंप भी छुपाती नजर आई हैं। वहीं, इन सब अफवाहों के बीच हाल ही में कैटरीना के पीआर एक बयान जारी किया है और एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबरों पर सफाई दी है।
अरमान मलिक ने सिद्धार्थ शुक्ला से की अपनी तुलना
फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ 'बिग बॉस ओटीटी 3' में एंट्री के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। शो में पहले दिन उन्होंने बताया कि पहली पत्नी से उन्हें 6 दिन और दूसरी पत्नी से 7 में प्यार हो गया था। यह बातें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और लोग मजाक उड़ा रहे हैं। वहीं अब अरमान ने अपनी तुलना 'बिग बॉस 13' विनर और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से की है।
शनाया कपूर ने पहनी 1.40 लाख रुपये की ड्रेस
एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। शनाया अक्सर अपने से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती है। हाल ही में शनाया ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो खूब पसंद की जा रही हैं।
बेबीमून एंजॉय कर लंदन से लौटे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बहुत जल्द माता-पिता बनने वाले हैं। कपल पिछले दिनों लंदन में बेबीमून मना रहा था। अब रणवीर और दीपिका वापिस भारत लौट आए हैं। हाल ही में दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
मुस्लिम धर्म में सोनाक्षी की शादी को लेकर बिहार में मचा बवाल, पिता शत्रुघ्न सिन्हा बोले- 'मेरी बेटी ने कुछ भी गैर-कानूनी नहीं किया'7851
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को जहीर इकबाल से रजिस्टर्ड मैरिज कर ली है। मुस्लिम धर्म में शादी करने के लिए सोनाक्षी को लोगों द्वारा खूब ट्रोल किया जा रहा है। एक्ट्रेस के होमटाउन पटना में तो बवाल मच गया है। बिहार में सोनाक्षी और जहीर की शादी को लेकर प्रदर्शन भी किया गया है। लोगों ने लव जिहाद बताया और बिहार में सोनाक्षी के बैन की मांग की है। शत्रुघ्न सिन्हा से उनके बेटों लव और कुश का नाम बदलने के लिए भी कहा गया है। अब शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी की हो रही आलोचना को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
Land Rover Defender के मालिक बने अली गोनी, कार के साथ पोज देते हुए शेयर की तस्वीरें
एक्टर अली गोनी को लग्जरी कारों का बहुत शौक है। हाल ही में एक्टर ने ब्लैक कलर की नई Land Rover Defender कार खरीदी है। इस गाड़ी कीमत 97 लाख से 2.35 करोड़ रुपए एक्स शोरूम के बीच है। अली ने गाड़ी की डिलीवरी लेते हुए की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं।