Photos: 'उलझ' के प्रीमियर में 'सदाबहार लुक' से Rekha ने लूटी महफिल, जाह्नवी कपूर को KISS कर लुटाया प्यार
Friday, Aug 02, 2024-01:53 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'उलझ' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस की ये फिल्म आज पर्दे पर रिलीज हो गई है, इससे पहले बीती रात 1 अगस्त को मेकर्स ने फिल्म का प्रीमियर होस्ट किया, जहां इंडस्ट्री से कई जाने-माने सितारे शामिल हुए। वहीं दिग्गज एक्ट्रेस रेखा भी अपने सदाबहार लुक में जाह्नवी की फिल्म के प्रीमियर में पहुंची और एक्ट्रेस पर प्यार लुटाती नजर आईं। उनकी ये तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रेखा फिल्म के प्रीमियर में पीच कलर की साड़ी पहने पहुंची।
इस लुक को उन्होंने हमेशा की तरह मांग में सिंदूर, रेड लिपस्टिक, बालों में गजरा और हैवी नेकलेस से कंप्लीट किया।
ओवरऑल लुक में रेखा बेहद ही खूबसूरत दिखीं। वहीं, जाह्नवी व्हाइट स्ट्रैपलेस मिनी ड्रेस में बेहद गॉॉर्जियस दिखीं। इसके साथ उन्होंने हाई हील्स से लुक को कंप्लीट किया।
प्रीमियर के दौरान रेखा रेड कार्पेट पर जाह्नवी संग पोज देती नजर आई और एक्ट्रेस को किस करते हुए उन पर पूरा प्यार लुटाती दिखीं।
बता दें, जाह्नवी कपूर की फिल्म 'उलझ' एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है। फिल्म में जाह्नवी कपूर के अलावा गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग और आदिल हुसैन मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।