पति संग आउटिंग पर निकली पाॅप सिंगर रिहाना, बैगी जींस में दिखी स्टाइलिश दिखी हसीना
Tuesday, Dec 10, 2024-06:04 PM (IST)

लंदन: पाॅप सिंगर रिहाना की गिनती दुनिया की दूसरी सबसे रईस पॉप स्टार में होती है। वह अपने कॉस्मेटिक ब्रांड फेंटी ब्यूटी से खूब कमाई करती है। सिंगिग, बिजनेस के साथ-साथ रिहाना अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में रिहाना को पति ASAP Rocky के साथ स्पाॅट किया गया।
इस दौरान सिंगर का कबूल लुक को देखने को मिला। लुक की बात करें तो रिहाना ने ग्रे स्वेटशर्ट हुडी और बैगी जींस पहनी थी जिसमें वह बेहद की स्टाइलिश लग रही थीं। उन्होंने कैप और शेड्स से लुक को पूरा किया था। मिनिमल मेकअप, पिंक लिप्स पाॅप सिंगर के लुक को परफेक्ट बना रहे थे। वहीं रिहाना को पति ASAP Rocky हुडी और पैंट में हैंडसम लगे।
इसके पहले रिहाना ब्रिटिश फैशन अवॉर्ड्स 2024 की रेड कार्पेट पर पहुंचींतो उन्हें देख हर किसी ने दांतों तले उंगुली दबा ली। सिजलिंग लुक के साथ ही डायमंड नेकलेस ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। यही नहीं उनके बॉयफ्रेंड A$AP रॉकी भी उन्हें देखते रह गए।