कांतारा के बाद ऋषभ शेट्टी का नया धमाका, छत्रपति शिवाजी महाराज का शेयर किया पहला लुक

Tuesday, Dec 03, 2024-06:06 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : ऋषभ शेट्टी, जो कि फिल्म कांतारा से सबका दिल जीत चुके हैं, अब एक नई फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस बार वे भारतीय इतिहास के महान योद्धा, छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाएंगे। ऋषभ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस फिल्म का ऐलान किया है और साथ ही उन्होंने इसका पहला लुक भी शेयर किया है, जिसे देखकर उनके फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं।

ऋषभ ने फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, "हमारा सम्मान और विशेषाधिकार है कि हम भारत के महानतम योद्धा की महाकाव्य गाथा 'द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज' पेश कर रहे हैं। यह फिल्म सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि उस योद्धा के सम्मान में एक युद्धघोष है जिसने मुगलों से संघर्ष किया और एक ऐसी विरासत बनाई जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।" इस फिल्म को 27 जनवरी 2027 को ग्लोबली रिलीज किया जाएगा।

View this post on Instagram

A post shared by SANDEEP SINGH (@officialsandipssingh)

इस फिल्म का निर्देशन संदीप सिंह कर रहे हैं, जिन्होंने मैरी कॉम, सरबजीत, वीर सावरकर, रामलीला जैसी फिल्मों पर काम किया है। ऋषभ इस फिल्म में अपने किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।

ऋषभ शेट्टी की पॉपुलैरिटी कांतारा के बाद काफी बढ़ी है। इसके बाद वे कांतारा चैप्टर 1 का सीक्वल लेकर आएंगे, जो अक्टूबर 2025 में रिलीज होगा। इसके अलावा, उनकी जय हनुमान फिल्म भी 2026 में आएगी। इन तीन सालों में ऋषभ का जलवा लगातार देखने को मिलेगा।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News