न्यूयाॅर्क के होटल के बाहर स्पाॅट हुईं रीटा ओरा, मेट गाला से पहले हसीना ने दिखाया स्टाइलिश लुक
Monday, May 06, 2024-05:00 PM (IST)
लंदन: रीटा ओरा हाॅलीवुड इंडस्ट्री की चर्चित हसीनाओं में से एक हैं। रीटा ओरा अक्सर अपने लुक्स से फैंस की नींद उड़ा देती हैं। हाल ही में मेट गाला 2024 से पहले रीटा ने अपना स्टाइलिश अंदाज दिखाया।
रीटा को न्यूयाॅर्क के होटल के बाहर देखा गया। इस दौरान रीटा स्किनटाइट जैगिंग,ब्लैक टाॅप और फर्र वाली जैकेट में स्टाइलिश दिखीं।
रीटा ने सोने की बालियों की एक बड़ी जोड़ी, एक ब्लैक स्लच स्टाइल हैंडबैग से लुक को पूरा किया था। इसके साथ हसीना ने ब्लैक हाई हील्स पेयर किए थे। हसीना ने कैमरों के देख मुस्कुराते हुए पोज दिए। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।