नंगे पैर कैटवॉक! मुंह के बल गिरते-गिरते बचीं रैंप पर चल रही Rubina Dilaik, हील्स फेंक टशन से की वाॅक
Thursday, Oct 10, 2024-02:08 PM (IST)
मुंबई: 'छोटी बहू' यानि रुबीना दिलाइक अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को बखूबी बैलेंस कर रही हैं। रुबीना अपनी जुड़वा बेटियों जीवा और एधा का ध्यान रखने के साथ-साथ लगातार काम कर रही हैं।
हाल ही में रुबीना रैंप पर उतरी। इस दौरान की तस्वीरें औऱ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। रैंप पर कैटवॉक करते हुए रुबीना का पैर मुड़ गया और वो गिरते गिरते बचीं लेकिन रुबीना ने अपना कॉन्फिडेंस नहीं खोया। उन्होंने हील्स उतारकर नंगे पैर रैंप पर वॉक की।
She killed it because she is saying queen our boss lady #RubinaDilaik #RubiHolics @ashukla09
— yuvraj (@yuvraj_ty) October 10, 2024
Reel is now on feed https://t.co/JVS6OC5E74 pic.twitter.com/8mXFeMt7Y4
रुबीना के लुक की बात करें तो उन्होंने स्ट्रैपलेस ब्लाउज और लहंगा पहना हुआ था। इसी के साथ गोल्ड जूलरी कैरी की थी।पूरे लुक में वो बहुत खूबसूरत लग रही थीं। सोशल मीडिया पर रुबीना की तारीफ हो रही है।
हाल ही में रुबीना ने बेटियों की मुंडन सेरेमनी रखी। इसके बाद वो फैमिली के साथ अमृतसर घूमने भी गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर की। इसी के साथ उन्होंने अपनी बेटियों का फेस रिवील भी किया।
बता दें कि रुबीना की शादी एक्टर अभिनव शुक्ला के साथ हुई है. दोनों दो बेटियों के पेरेंट्स हैं। रुबीना ने 7 नवंबर 2023 को जुड़वा बेटियां ईधा और जीवा को जन्म दिया था।