'बेख्याली' फेम सचेत-परंपरा ने खरीदी Mercedes Benz,फैमिली संग कपल ने लग्जरी कार के साथ दिए पोज
Saturday, Jun 04, 2022-03:09 PM (IST)
मुंबई: सिंगर सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर बी-टाउन के फेमस कपल्स में से एक हैं। दोनों को शाहिद कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म कबीर सिंह में संगीत देकर रातों-रात सुर्खियों में आए। अब तक ये कई फिल्मों में अपना म्यूजिक दे चुके हैं।
बेहद ही जल्दी से ऊंचाइयां छूने वाले इस कपल ने हाल ही में एक लग्जरी कार खरीदी।
कपल ने 1 करोड़ की मर्सिडीज-बेंज जीएलएस (Mercedes Benz GLS) एसयूवी खरीदी है, जिसे लेकर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नही है। सुचेत और परंपरा ने अपनी लग्जरी कार के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह अपनी फैमिली के साथ नजर आ रहे हैं।
बता दें कि, सचेत और परंपरा 2015 में सिंगिंग रियलिटी शो में भी नजर आए थे। कपल ने साल 2020 में शादी रचाई थी। काम की बात करें तो सचेत और परंपरा की जोड़ी ने 'कबीर सिंह', 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' और 'पल पल दिल के पास' 'जर्सी' जैसी फिल्मों में भी संगीत दिया है।