महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले सैयामी खेर ने बढ़ाया महिलाओं का हौसला, कहा-मैं स्टेडियम से अपनी ‘वुमन इन ब्लू’ को चियर करने के लिए..

Tuesday, Sep 30, 2025-04:28 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस सैयामी खेर हमेशा से क्रिकेट के प्रति अपने जुनून के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने फिल्मों के बाहर भी इस खेल के प्रति अपनी लगन दिखाई है और हमेशा से खेलों में महिलाओं की समान भागीदारी की वकालत की है। उनका मानना है कि नीली जर्सी सिर्फ पुरुष क्रिकेटरों की नहीं, बल्कि देश की हर महिला खिलाड़ी के गर्व का प्रतीक है। वहीं, हाल ही में एक्ट्रेस ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट के लिए महिलाओं का हौसला बढ़ाया है। साथ ही महिलाओं के क्रिकेट को प्रोत्साहित करने के लिए एक खास पहल की है।

फिल्म घूमर में एक पैरा क्रिकेटर का किरदार निभा चुकी सैयामी का कहना है कि यह पहल सिर्फ एक सामाजिक कार्य नहीं, बल्कि उनके दिल के बहुत करीब है। उनका उद्देश्य युवा लड़कियों को सशक्त बनाना और महिला क्रिकेट की प्रतिभा को और अधिक पहचान दिलाना है।

 


 सैयामी ने कहा, “क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है - अनुशासन, ध्यान और कभी हार न मानने की भावना। लेकिन अफसोस की बात है कि क्रिकेट में पुरुषों को ज़्यादा पहचान मिली है, जबकि हमारी ‘वुमन इन ब्लू’ को हर उपलब्धि के लिए दोगुनी मेहनत करनी पड़ती है। जब मैं छोटी लड़कियों को बैट और बॉल के साथ देखती हूं, तो मुझे उनमें छिपी ज़बरदस्त क्षमता नज़र आती है। इन किट्स को देना सिर्फ एक औपचारिकता नहीं थी, यह उन्हें यह बताने का तरीका था कि उनका जुनून मायने रखता है, कि वे इस खेल की बराबर की हकदार हैं और उनकी यात्रा हर तालियों की हकदार है। 


आगे एक्ट्रेस ने कहा-महिला वर्ल्ड कप बस आने ही वाला है, और मैं चाहती हूँ कि पूरा देश हमारी महिला टीम के साथ उसी जोश और प्यार से खड़ा हो, जैसा हम पुरुष टीम के लिए करते हैं। वर्ल्ड कप ट्रॉफी हाथ में लेना मेरे लिए बेहद जादुई पल था, लेकिन इससे भी ज़्यादा खुशी मुझे इन लड़कियों को अपने सपनों की ओर बढ़ते देख कर होती है।”
सैयामी ने कहा, “महिला वर्ल्ड कप के आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, और मैं स्टेडियम से अपनी ‘वुमन इन ब्लू’ को चियर करने के लिए बेहद उत्साहित हूँ। ट्रॉफी के साथ यात्रा करना और उसे अपने हाथों में पकड़ना मेरे लिए एक ऐसा अनुभव था, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती।”
  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News