'कभी ईद कभी दिवाली': सलमान खान ने खुद ट्वीट कर बताई अपनी आने वाली फिल्म की तारीख
Saturday, Jan 11, 2020-11:58 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का डेस्कः बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं।बता दें सलमान जहां इस साल ईद पर अपनी फिल्म ‘राधे' लेकर आ रहे हैं, वहीं उन्होंने अगले साल की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली' की घोषणा कर डाली है।
सलमान ने बताया है कि हर साल की तरह अगले साल की ईद भी उन्होंने बुक कर ली है और इस दिन रिलीज़ होगी उनकी अगली फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली'। यह साल 2021 में ईद पर रिलीज हो सकती है
ट्वीट में सलमान ने लिखा, "अपनी अगली फिल्म की घोषणा करता हूं, जो है 'कभी ईद, कभी दिवाली', साजिद नाडियाडवाला ने इसे लिखा है और प्रोड्यूस भी करेंगे.. फरहाद समजी इसके निर्देशक होंगे..ईद 2021 पर।"
जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान जिनकी हालिया रिलीज फिल्म 'दबंग 3' को फैंस ने काफी पसंद किया, ने अब अपनी अगली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' पर काम शुरू कर दिया है।
यह फिल्म ईद 2020 में रिलीज होगी। इस बीच उनकी एक और फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की घोषणा हो गई है।