साजिद नाडियाडवाला की ''सिकंदर'' से सलमान का होली सॉन्ग का टीजर हुआ रिलीज
Monday, Mar 10, 2025-02:34 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान पर फिल्माया गया मच अवेटेड होली ट्रैक "बम बम भोले" का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। गाने की शुरुआत जबरदस्त रैप से होती है, जो गाने में एक अलग ही जोश भर देता है। रंगों से भरे धमाकेदार सीन और एनर्जी से लबरेज़ बीट्स इस गाने को होली का परफेक्ट एंथम बना रहे हैं। टीज़र ने दर्शकों का एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है, अब सबको इसके फुल वर्जन का बेसब्री से इंतजार है!
"बम बम भोले" में शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) द्वारा लिखा और प्रस्तुत किया गया दमदार रैप शामिल है, जो गाने को और भी जोशीला बना देता है। खास बात यह है कि इस रैप में किड रैपर्स भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी (द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट) भी नजर आएंगे, जो ट्रैक में एक रॉ, एनर्जेक्टिक वाइब जोड़ते हैं।
जैसे ही बीट्स गिरती हैं, सलमान खान अपने ट्रेडमार्क स्वैग के साथ एंट्री लेते हैं। हर मूव में उनका दबंग अंदाज झलकता है, जो इस होली ट्रैक को और भी यादगार बना देता है। एनर्जी, रंग और म्यूज़िक का यह जबरदस्त कॉम्बिनेशन "बम बम भोले" को इस साल की होली का सबसे धमाकेदार गाना बनाने के लिए तैयार है।
"बम बम भोले" में आपको दमदार डांस सीक्वेंस, एनर्जेटिक बीट्स और रंगों का ऐसा धमाका देखने को मिलेगा, जो आपको पूरी तरह झूमने पर मजबूर कर देगा।
संगीत के उस्ताद प्रीतम द्वारा कंपोज, साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस, ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा डायरेक्टेड, बम बम भोले शोस्टॉपर बनने का वादा करता है। यह गाना कल रिलीज़ होने वाला है, इसलिए म्यूजिक, रिदम और सलमान खान के बेजोड़ डांस मूव्स के शानदार जश्न के लिए तैयार हो जाइए।