नागा चैतन्य से तलाक के बाद सामंथा ने शेयर किया पहला पोस्ट, ''पुराने प्रेमी'' की बात करती खोई सी दिखीं एक्ट्रेस
Thursday, Oct 07, 2021-05:19 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ स्टार्स सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य ने बीते दिनों फैंस के बीच अपने तलाक की अनाउंसमेंट की थी। कपल आपसी सहमति से अलग हो गया है। दोनों के अलगाव के फैसले से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। वहीं एक्स कपल के पेरेंट्स भी दोनों के तलाक से आहत हैं। इसी बीच सामंथा ने तलाक के बाद पहली बार पोस्ट शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
सामंथा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में सामंथा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने अपने दिल की फीलिंग्स भी शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'पुराने प्रेम के गीत- पहाड़ों और चट्टानों पर सर्द हवा की आवाज़, खोई और मिली छवियों के गीत। घाटी में उदासी की गूंज और पुराने प्रेमियों के गीत। पुराने बंगलों, सीढ़ियों और गलियों में हवा की आवाज।'
फैंस सामंथा की इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।