Sana Khan और अनस ने अपने दूसरे बेटे का नाम किया रिवील, पोस्ट के जरिए शेयर की खुशखबरी

Saturday, Jan 25, 2025-05:14 PM (IST)

बाॅलीवुड तडका : बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकीं सना खान आजकल एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन वो हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में सना ने बताया कि वो एक बार फिर मां बनी हैं और उन्होंने अपने दूसरे बेटे का नाम भी रिवील किया है।

सना खान ने पोस्ट के जरिए शेयर किया बेटे का नाम

सना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने छोटे बेटे का नाम बताया। पोस्ट में सना ने लिखा, 'ऐ अल्लाह, तमाम तारीफें आप ही के लिए हैं। हमें अपने बेटों के साथ रहम करने और इन्साफ करने की हिदायत दें और उन्हें अपने नेक बंदों में रखना।' सना की इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब प्यार और शुभकामनाएं दे रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Saiyad Sana Khan (@sanakhaan21)

'सैयद हसन जामिल' रखा बेटे का नाम

सना ने बताया कि उन्होंने अपने छोटे बेटे का नाम 'सैयद हसन जामिल' रखा है। फैंस को यह नाम काफी पसंद आ रहा है और वो सना को बधाईयां दे रहे हैं। बता दें कि सना ने 7 जनवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था।

सना खान का वैवाहिक जीवन

सना खान ने बॉलीवुड में सलमान खान जैसे बड़े सितारों के साथ काम किया है, लेकिन 2020 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से अलविदा लेने का फैसला किया। इसके बाद सना ने 'मौलाना अनस सैयद' से निकाह किया। दोनों ने परिवार की मौजूदगी में एक सीक्रेट वेडिंग की थी। शादी के बाद से सना अपने नए जीवन में व्यस्त हैं और खुशहाल पारिवारिक जीवन बिता रही हैं।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News