सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने इस अंदाज में दी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि

Monday, Feb 26, 2018-05:29 AM (IST)

मुंबई: शनिवार को देर रात दुबई में दिलकश अदाकारा श्रीदेवी को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। श्रीदेवी के आकस्मिक निधन से बॉलीवुड सहित पूरे देश में शोक की लहर है।

PunjabKesari

इसी क्रम में जाने माने सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भी रेत पर अपनी कला के माध्यम से श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी है। इस आर्टिस्ट ने ओडिशा में पुरी के तट पर रेत के जरिए श्रीदेवी की एक बड़ी सुंदर तस्वीर बनाकर उसमें लिखा,  'हमें आपकी याद आएगी। रेस्ट इन पीस (RIP) श्रीदेवी।' 

PunjabKesari

गौरतलब है कि अभिनेत्री श्रीदेवी के अंतिम दर्शन की तैयारियां मुंबई में शुरू हो चुकी हैं। अब इंतजार हो रहा है दुबई से उनके पार्थिव शरीर के आने का। आज शाम श्रीदेवी के पार्थिव शरीर प्राइवेट जेट से मुंबई लाया जाएगा। अनिल कपूर के घर के बाहर उनके अंतिम दर्शन करने के लिए फैंस के जमावड़ा लग गया है। 

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News