सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने इस अंदाज में दी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि
Monday, Feb 26, 2018-05:29 AM (IST)

मुंबई: शनिवार को देर रात दुबई में दिलकश अदाकारा श्रीदेवी को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। श्रीदेवी के आकस्मिक निधन से बॉलीवुड सहित पूरे देश में शोक की लहर है।
इसी क्रम में जाने माने सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भी रेत पर अपनी कला के माध्यम से श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी है। इस आर्टिस्ट ने ओडिशा में पुरी के तट पर रेत के जरिए श्रीदेवी की एक बड़ी सुंदर तस्वीर बनाकर उसमें लिखा, 'हमें आपकी याद आएगी। रेस्ट इन पीस (RIP) श्रीदेवी।'
गौरतलब है कि अभिनेत्री श्रीदेवी के अंतिम दर्शन की तैयारियां मुंबई में शुरू हो चुकी हैं। अब इंतजार हो रहा है दुबई से उनके पार्थिव शरीर के आने का। आज शाम श्रीदेवी के पार्थिव शरीर प्राइवेट जेट से मुंबई लाया जाएगा। अनिल कपूर के घर के बाहर उनके अंतिम दर्शन करने के लिए फैंस के जमावड़ा लग गया है।