भोर होते ही महाकाल के दरबार पहुंचे संजय दत्त, भस्म आरती में शामिल हुए एक्टर एकटक भोले बाबा को रहे निहारते

Thursday, Sep 25, 2025-11:06 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर संजय दत्त गुरुवार सुबह-सुबह उज्जैन पहुंचे। उज्जैन पहुंचते ही  संजय दत्त ने सुबह-सुबह बाबा महाकाल के दरबार में विशेष पूजा-अर्चना की।  एक्टर सुबह की भस्म आरती में शामिल हुए। मंदिर के अंदर का वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने महाकाल लिखी चादर ओढ़ रखी है।

PunjabKesari

इस वीडियो में नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की पूजा-आराधना में लीन दिख रहे हैं।  वीडियो में संजय दत्त भगवान के सामने हाथ जोड़े और गर्दन झुकाए हुए पूरी भक्ति में डूबे नजर आए। बताया जाता है कि संजय दत्त के दर्शन के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

PunjabKesari

वीडियो में पंडित उनके छूए जल को ले जाकर भगवान शंकर की प्रतिमा पर चढ़ाते नजर आ रहे हैं। मंदिर के अंदर कई सारे पंडित मिलकर मंत्रोच्चारण कर रहे हैं और भोले शंकर को दूध और जल से स्नान कराया जा रहा है।

PunjabKesari


वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त की हालिया रिलीज 'बागी 4' सिनेमाघरों में कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं उनकी आनेवाली फिल्म की बात करें तो रणवीर सिंह के साथ ' धुरंधर' में नजर आएंगे। फिल्म में संजय दत्त का अहम किरदार है। ये फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा उनकी प्रभास की साथ 'द राजा साहब' भी 5 दिसंबर को ही रिलीज होगी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News