नवरात्रि पर जम्मू स्थित बावे वाली माता के दरबार पहुंची भूमि पेडनेकर, दर्शन के बाद बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कार्यों में लिया हिस्सा
Tuesday, Sep 23, 2025-09:09 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर न सिर्फ इंडस्ट्री की एक दमदार एक्ट्रेस हैं, बल्कि वो दिल की भी बड़ी नेक हैं। उन्हें कई बार पीड़ितों और जरुरतमंदों की मदद करते देखा गया है। वहीं, हाल ही में एक बार फिर भूमि का ऐसा ही जेस्चर देखने को मिला। एक्ट्रेस ने हाल ही में जम्मू पहुंच प्रसिद्ध डोगरा एक्टर संयम पंडोह और उनकी टीम 'श्रीहन हेल्प्स फाउंडेशन' तथा 'सैम्स प्रोडक्शन' के साथ मिलकर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राहत कार्यों में हिस्सा लिया। साथ ही वहां बावे वाली माता के दर्शन भी किए।
जम्मू पहुंची भूमि पेडनेकर ने सबसे पहले माता बावे वाली माता के दर्शन किए और पहले नवरात्रि पर पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आई प्राकृतिक आपदा से राहत की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ एक्टर संयम पंडोह और यशिका खजूरिया भी मौजूद रहे।
इसके बाद मीडिया से बात करते हुए भूमि ने कहा, मैं काफी समय से सोशल मीडिया पर संयम जी और उनकी टीम के राहत कार्यों को देख रही थी। उनकी मेहनत और समर्पण ने मुझे बहुत प्रभावित किया। मुझे लगा कि मुझे भी कुछ करना चाहिए, यह सिर्फ मदद नहीं, एकजुटता दिखाने का समय है।
संयम पंडोह ने भूमि का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा जब पूरा जम्मू बाढ़ से जूझ रहा था, तो बाहर से कोई नहीं आया सिर्फ भूमि पेडनेकर आईं। उनका आना हमारे लिए और यहां के लोगों के लिए बहुत मायने रखता है। मुझे उम्मीद है कि अब और भी लोग सामने आएंगे।
भूमि ने कहा कि वह अपनी व्यस्त शूटिंग शेड्यूल के बावजूद, एक दिन के लिए आई हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिल सकें और उन्हें सहायता पहुंचा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने फिल्मी साथियों से बात करके जम्मू के लिए और मदद जुटाने की कोशिश करेंगी।
इसके अलावा भूमि ने अपने इंस्टाग्राम पर मंदिर दौरे की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- नवरात्रि के पहले दिन, जम्मू स्थित पवित्र बावे वाली माता महाकाली दरबार से, माँ काली का दिव्य आशीर्वाद आपके जीवन में शक्ति, ऊर्जा और नई सफलताएँ लेकर आए।
फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों में जम्मू के बाढ़ पीड़ितों की मदद के कार्यों की खूब तारीफ कर रहे हैं।