Pics: रियल लाइफ में दुल्हन बनेंगी सिमर, हिंदू-मुस्लिम रिवाजों से होगी शादी

Sunday, Feb 18, 2018-06:57 PM (IST)

मुंबईः टीवी की मशहूर जोड़ी दीपिका कक्कड़ और सोहेब इब्राहिम शादी के लिए घर रवाना हो चुके हैं। पूरे वैलेंटाइन वीक को सेलिब्रेट करने के बाद ये दोनों शादी की डेस्टिनेशन पर प्लेन की जगह ट्रेन से गए। साथ में उनके कुछ परिवारवाले भी मौजूद थे। 

PunjabKesari

लखनऊ रवाना होने से पहले दीपिका और शोएब ने रेलवे स्टेशन पर 'DDLJ' स्टाइल में फोटोशूट करवाया।

PunjabKesari
दीपिका और शोएब ने रेलवे स्टेशन पर 'DDLJ' स्टाइल वाली फोटोज अपने सोशल हैंडल पर शेयर की है।

PunjabKesari
दीपिका और शोएब की ये फोटोज अब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari
खबरों के मुताबिक , दीपिका के अपने होमटाउन भोपाल में शादी करना चाहती हैं इसीलिए कुछ रस्में वहां होगी। वहीं बाकी की रस्में शोएब के होमटाउन लखनऊ में होंगी। इसलिए ट्रेन में इन दोनों के साथ में उनके कुछ परिवारवाले भी मौजूद थे।

PunjabKesari
हाल ही में दीपिका ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि उन्हें अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म मिल गई है। दीपिका, जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रही हैं।

PunjabKesari

गौरतलब है कि, दीपिका बहुत ही जल्द बड़े परदे पर नजर आने वाली है। वह जेपी दत्त की फिल्म 'पल्टन' में दिखाई देने वाली है। शायद ही कोई जानता होगा कि दीपिका पहले से ही शादीशुदा है उन्होंने रौनक मेहता से 2013 में लव मैरिज की थी लेकिन जनवरी 2015 में इनका तलाक हो गया। लेकिन अब वह बहुत ही जल्द अभिनेता शोएब इब्राहिम के साथ शादी के बंधन में बंध जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News