PM मोदी की बायोपिक ''मां वंदे'' का ऐलान: उन्नी मुकुंदन पर्दे पर बनेंगे प्रधानमंत्री, बर्थडे पर जारी हुआ फर्स्ट लुक

Wednesday, Sep 17, 2025-02:31 PM (IST)

मुंबई: 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां बर्थडे है। इस खान दिन पर उनकी बायोपिक का ऐलान किया गया है।  प्रोडक्शन बैनर सिल्वर कास्ट क्रिएशंस ने अपकमिंग बायोपिक 'मां वंदे' का ऐलान किया है। मलयालम एक्टर उन्नी मुकुंदन इस फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभाएंगे।

PunjabKesari

 

'मां वंदे' बायोपिक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी के पूरे सफर को दिखाया जाएगा।इसकी कहानी नरेंद्र मोदी और उनकी मां श्रीमती हीराबेन मोदी के बीच गहरे रिश्ते को भी दिखाएगी।  ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है और पीएम मोदी के बचपन से लेकर देश के सम्मानित नेता बनने तक के उनके जीवन के उतार-चढ़ाव को दर्शाएगी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Silver Cast Creations (@silver_cast_creations)


'मां वंदे' का निर्देशन क्रांति कुमार सीएच करेंगे। सिनेमेटोग्राफी की जिम्मेदारी केके सेंथिल कुमार की होगी जो 'बाहुबली' और 'ईगा' जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन काम के लिए जाने जाते हैं। म्यूजिक रवि बसरूर का होगा जबकि एडिटिंग श्रीकर प्रसाद करेंगे।

PunjabKesari

उन्नी मुकुंदनज्यादातर मलयालम फिल्मों में काम करते हैं। उन्होंने साल 2011 में Seedan से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वो 'मल्लू सिंह', Vikramadithyan, 'गुरुदान' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। साल 2021 में बतौर प्रोड्यूसर Meppadiyan फिल्म के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड जीता था। 2024 में आई उनकी 'मार्को' भी खूब तहलका मचा चुकी है।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News