सिद्धार्थ शुक्ला का जिक्र कर फिर भावुक हुईं शहनाज गिल, बोलीं- वो मुझे काफी मैच्योरिटी देकर गए

Tuesday, Nov 11, 2025-02:00 PM (IST)

मुंबई. टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' 13 से शोहरत हासिल करने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'इक कुड़ी' को लेकर चर्चा में बनी हुई है। एक्ट्रेस इस फिल्म का प्रमोशन कई बड़े-बड़े प्लेटफॉर्म पर कर रही हैं और इसी कड़ी में वह हाल ही में यूट्यूब रणवीर अल्लाहबडिया के पॉडकास्ट में पहुंची। इस दौरान वह अपनी फिल्म के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे करती नजर आईं और बीच में सिद्धार्थ शुक्ला का जिक्र कर भावुक हो गईं।

 

 

रणवीर अल्लाहबडिया के पॉडकास्ट में शहनाज गिल ने कहा, 'सिद्धार्थ शुक्ला मुझे काफी मैच्योरिटी देकर गए हैं। जब वो सब कुछ हुआ, उसके बाद मैं मैच्योर हो गई हूं। नहीं तो मैं वही बिग बॉस वाली शाहनाज होती, किसी दुनिया की परवाह नहीं, कुछ नहीं। कभी-कभी मैं इंस्टाग्राम पर रील देखा करती हूं, तो सोचती हूं मैं क्या थी? मैं ऐसी थी? जिंदगी अपने आप बदल गई और मेरे भाई ने भी मुझे बदल दिया। मैं तो चड़ींगढ जाने वाली थी, मगर सिद्धार्थ ने कहा नहीं जाना है, यही रहना है अब। उसने मुंबई में मेरे सारे काम करवाने में मदद की क्योंकि मुझे कुछ नहीं पता था। यहां रहकर मैंने खुद को ग्रूम किया और जमीन से उठकर अपने करियर को बनाया।’ 

 

बता दें, शहनाज गिल को टीवी रियलिटी शो "बिग बॉस 13" से खूब पॉपुलैरिटी मिली। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और करियर में सफलता हासिल की। "बिग बॉस 13" में शहनाज गिल का नाम उनके को-कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ा था। दोनों की लव केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया, लेकिन अफसोस साल 2021 में एक्टर की डेथ हो गई और दोनों की जोड़ी टूट गई। सिद्धार्थ के निधन से शहनाज़ गिल भी बुरी तरह टूट गई थीं, लेकिन वो हिम्मत से आगे आईं और अब अपने करियर पर फोक्स कर रही हैं। 

PunjabKesari


वहीं, शहनाज गिल की हालिया रिलीज फिल्म की बात करें तो "इक कुड़ी" 31 अक्टूबर को रिलीज हुई है, जिसे दर्शकों का प्यार मिल रहा है। यह अमरजीत सिंह सरोन द्वारा लिखित और निर्देशित है।

 
   


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News