शालीन भनोट और दलजीत कौर की लव स्टोरी, शादी से लेकर तलाक तक की पूरी कहानी

Friday, Nov 15, 2024-02:54 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : एक ऐसा कपल, जिनका प्यार नाचते-नाचते हुआ और उनकी शादी की तारीख भी एक जैसी थी, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। शालीन भनोट और दलजीत कौर, जिन्होंने एक समय में एक-दूसरे से इतना प्यार किया कि सीक्रेट वेडिंग कर ली, आज अपने तलाक के बाद अलग हो चुके हैं। दोनों का आज बर्थडे है, तो चलिए इस खास मौके पर उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत और अंत पर नजर डालते हैं।

शालीन और दलजीत की लव स्टोरी की शुरुआत

शालीन और दलजीत की मुलाकात टीवी सीरियल कुलवधू के सेट पर हुई थी, जहां उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने रियलिटी शो बिग बॉस 15, एमटीवी रोडीज और नच बलिए में भी एक साथ हिस्सा लिया। इन दोनों का प्यार और उनकी जोड़ी काफी सुर्खियों में रही, और गॉसिप्स के गलियारों में चर्चा होने लगी।

PunjabKesari

शादी और रिश्ते में आई दरार

शालीन और दलजीत ने 2009 में शादी कर ली। शुरुआत में सब कुछ ठीक था, लेकिन कुछ समय बाद दलजीत की सास ने उनके रिश्ते में टेंशन डालनी शुरू कर दी। दलजीत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी सास उनकी शादी और मायके से आए गिफ्ट्स को लेकर खुश नहीं थीं, जिससे घर में लड़ाई-झगड़े होने लगे।

प्रेग्नेंसी के दौरान अकेलापन

दलजीत ने बताया कि जब वह प्रेग्नेंट थीं, तो उस मुश्किल समय में कोई भी उनका साथ नहीं दे रहा था। यहां तक कि अस्पताल जाने के लिए भी उन्हें अकेले ही जाना पड़ता था। जब 2014 में उनका बेटा ‘जेडान’ पैदा हुआ, तो भी वह बच्चे के चेकअप के लिए अकेले ही अस्पताल जाती थीं। इस दौरान शालीन और उनके रिश्ते में दूरियां बढ़ गईं।

PunjabKesari

घरेलू हिंसा और तलाक

दलजीत ने शालीन और उनके ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा और मारपीट के आरोप लगाए। उनकी लव स्टोरी जल्द ही हेट स्टोरी में बदल गई और 2015 में उनका तलाक हो गया। आज दोनों अलग-अलग अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं, लेकिन उनके बीच की प्रेम कहानी और उसके बाद की मुश्किलें हमेशा याद रह जाएंगी।

आज, दोनों का बर्थडे है, और यह एक मौका है उनकी पुरानी यादों को ताजा करने का, जब उनका रिश्ता प्यार से शुरू होकर कड़वाहट के साथ खत्म हुआ।

 


 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News