आर्यन खान की सीरीज The Bads Of Bollywood देख मुरीद हुए शशि थरूर, कहा- तारीफ के लिए शब्द नहीं ढूंढ पा रहा

Monday, Oct 27, 2025-11:58 AM (IST)

मुंबई. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने हाल ही में सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड से निर्देशन की दुनिया में डेब्यू किया है। सीरीज में उनके काम को खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस से लेकर कई सेलेब्स तक आर्यन के निर्देशन की तारीफ भी कर चुके हैं। इसी बीच अब हाल ही में पॉलिटिशियन शशि थरुर ने 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' देखी और वे इसे देखकर आर्यन खान के मुरीद हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलकर उनकी तारीफ भी की है।

 

शशि थरूर ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर आर्यन खान की तारीफ की और सीरीज को बेहद शानदार बताया।उन्होंने लिखा- 'मैं पिछले दो दिनों से सर्दी-जुकाम से जूझ रहा था, जिसके चलते कई कार्यक्रम रद्द करने पड़े। इस दौरान मेरी बहन स्मिता थरूर और स्टाफ ने मुझे आराम करने और नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) पर आई यह नई सीरीज देखने की सलाह दी। यह मेरे लिए अब तक की सबसे अच्छी चीजों में से एक साबित हुई है, बिल्कुल ओटीटी गोल्ड!'


शशि ने आगे लिखा- 'अभी-अभी आर्यन खान की बतौर निर्देशक पहली फिल्म, 'द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड' देखकर खत्म हुई और मैं तारीफ के लिए शब्द नहीं ढूंढ पा रहा हूं। आपको फिल्म पसंद आने में वक्त लगता है, लेकिन फिर आप पूरी तरह से इसकी गिरफ्त में आ जाते हैं!' आगे उन्होंने शाहरुख खान को टैग करते हुए लिखा- 'एक पिता से दूसरे पिता के लिए, मैं कहना चाहता हूं: आपको बहुत गर्व होना चाहिए।'
 
बता दें, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसमें बॉबी देओल, राघव जुयाल और लक्ष्य लालवानी जैसे सितारे अहम किरदार में नजर आए हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News