''सहस्राब्दी की सबसे चर्चित शादी, जो महीने भर चली..अनंत-राधिका की शादी में पहुंची फैमिली की शत्रुघ्न सिन्हा ने शेयर की तस्वीरें
Tuesday, Jul 16, 2024-01:42 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे की शादी सबसे खर्चीली शादियों में से एक थी, जिसका सेलिब्रेशल लगभग एक महीने से चल रहा है। अनंत-राधिका की शादी में छोटी से छोटी हर चीज बेहद खास थी और देश-विदेश की कई नामी हस्तियों ने कपल की वेडिंग को एंजॉय किया। वहीं, अब दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा न्यूलीवेड कपल की शादी की शुभकामनाए देते हुए खास पोस्ट शेयर किया और उनकी वेडिंग रिकॉर्ड तोड़ देने वाली बताया।
दरअसल, शत्रुघ्न सिन्हा किसी काम के चलते अनंत-राधिका की शादी में शामिल नहीं हो पाए थे, लेकिन उनकी पत्नी अपने दोनों बेटों लव और कुश के साथ पहुंची थी, जिसकी तस्वीरें शेयर करते एक्टर ने लिखा-, "सोनाक्षी और जहीर की 'सदी की शादी' के बाद 'सहस्राब्दी की सबसे चर्चित शादी' अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की, जो महीने भर चली, ये कुल मिलाकर और सही मायने में रिकॉर्ड बनाने वाली और रिकॉर्ड तोड़ने वाली शादी थी, क्योंकि देश और दुनिया भर के फिल्म, खेल, सामाजिक और राजनीतिक जगत के दिग्गज वहां मौजूद थे।"
It has been a month of 'events' with #Sonakshi & Zaheer 'Wedding of the Century' followed up with 'The Most Talked About Wedding of The Millennium' #AnantAmbani & #RadhikaMerchant it was the record making & record breaking marriage in totality & true sense as the who's who of… pic.twitter.com/DMejwIVRzY
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) July 15, 2024
उन्होंने आगे लिखा, "इस अद्भुत आयोजन का पूरा श्रेय महान महिला नीता अंबानी, उनके पति और मेरे दोस्त मुकेश अंबानी और उनकी पूरी टीम को जाता है। काम में व्यस्त होने के कारण मैं वहां नहीं आ सका, लेकिन फिर भी मेरी अर्धांगिनी पूनम सिन्हा, मेरे बेटे लव सिन्हा, कुश सिन्हा और उनकी खूबसूरत पत्नी तरुणा सिन्हा सभी इवेंट में शामिल हुए और हमेशा की तरह अंबानी परिवार की गर्मजोशी से भरी मेहमाननवाजी को एंजॉय किया। खूबसूरत कपल मुकेश अंबानी- नीता अंबानी और उनकी पूरी टीम को हार्दिक बधाई।"
बता दें, इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी सादी को लेकर काफी चर्चा में रहीं। उन्होंने 23 जून को बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी रचाई थी, जिसके बाद कपल ने उसी रात ग्रेंड रिसेप्शन पार्टी दी थी।