हर पल सिड को याद कर रही शहनाज: मजबूत पर सच्चाई का एहसास होते ही नहीं थम रहे आसूं,लंदन गई सना से फोन पर टच में ''बिग बाॅस'' विनर की मां

Tuesday, Oct 12, 2021-02:55 PM (IST)

मुंबई: 'बिग बाॅस 13' के विनर और रयूमर्ड बाॅयफ्रेंड के सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के  लगभग 1 महीने बाद शहनाज गिल अपने काम पर दोबारा लौटी हैं। शहनाज गिल के कुछ पुराने कमिटमेंट्स थे, जिन्हें उन्हें समय पर पूरा करने थे। पहले नवरात्रि यानि 7 अक्टूबर को शहनाज ने शेरननी की तरह अपने काम पर वापसी की। वह इस समय लंदन में हैं जहां वह अपने को-स्टार दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा के साथ फिल्म हौंसला रख का प्रमोशन कर रही हैं।

PunjabKesari

शहनाज गिल की नई तस्वीरों और वीडियोज को देखने के बाद फैंस उनकी हिम्मत की दाद दे रहे थे और लोगों ने उनकी खूब तारीफ भी की हालांकि लोगों ने ये बात भी नोटिस की इंटरव्यू के दौरान कई बार शहनाज गिल खोई-खोई भी नजर आ रही थी।

PunjabKesari

इसी बीच खबर आ रही हैं शहनाज हौंसला रख के सेट पर हर पल सिद्धार्थ को याद कर रही हैं। वह  खुद को मजबूत रखने की कोशिश कर हैं पर वो ना चाहकर बार-बार रोने लग जाती हैं। शहनाज गिल से जुड़े सूत्र ने कहा-'वो मजबूत रहने के लिए काफी कोशिश कर रही हैं लेकिन जैसे ही उन्हें सच्चाई का एहसास होता है तो उन्हें एकदम से लगता है कि उनकी दुनिया ही उजड़ गई है। उनका वो पहले जैसा स्पार्क कहीं गायब सा हो गया है। दिलजीत बहुत ही भले इंसान है और वो शूटिंग के दौरान लगातार शहनाज का ख्याल रख रहे हैं।'

PunjabKesari


सिद्धार्थ की मां हर पल फोन के जरिए हैं जुड़ी 

सूत्र ने ये भी कहा-'शहनाज गिल अब तक भी इस चीज को स्वीकार कर पा रही हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नहीं हैं और वो लकी हैं कि उनके आसपास इस समय काफी केयरिंग लोग हैं। सिद्धार्थ की मां लगातार फोन के जरिए शहनाज के टच में थी। रीता मां इस समय शहनाज की सबसे बड़ी सपोर्टर हैं।'

PunjabKesari

सिद्धार्थ शुक्ला सितंबर महीने की शुरुआत में महज 40 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। रिपोर्ट के मुताबिक उनका निधन हार्ट अटैक के चलते हुआ। खबरें ये भी हैं कि उन्होंने अपनी रयूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल की गोद में अंतिम सांस ली। फैंस और उनके परिवार  की तरहर हम भी यहीं आशा करते हैं कि इस मुश्किल घड़ी में शहनाज गिल की हिम्मत ना टूटें और अब वो अपने सपनों को आकार देते हुए खुद में सिद्धार्थ शुक्ला को जिंदा रखें।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News