बंग्लादेश छोड़ भारत आईं शेख हसीना, मामले पर बोलीं कंगना- ''मुस्लिम देशों में कोई भी सुरक्षित नहीं, हम भाग्यशाली हैं जो..
Tuesday, Aug 06, 2024-10:24 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर शुरु हुए बवाल ने प्रधानमंत्री शेख हसीना की कुर्सी छीन ली। भारी प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना को भाग कर भारत में शरण लेनी पड़ी। उनके बांग्लादेश छोड़ते ही पूरे देश में भारी बवाल देखने को मिल रहा है। अब हाल ही में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कंगना ने अपने एक्स अकाउंट पर शेख हसीना के इस्तीफा देकर देश छोड़ने की खबर शेयर करते हुए लिखा- ''भारत हमारे आस-पास के सभी इस्लामिक गणराज्यों की मूल मातृभूमि है। हम सम्मानित और खुश हैं कि बांग्लादेश की माननीय प्रधानमंत्री भारत में सुरक्षित महसूस करती हैं, लेकिन भारत में रहने वाले सभी लोग पूछते रहते हैं कि हिंदू राष्ट्र क्यों? राम राज्य क्यों? खैर, ये स्पष्ट है कि क्यों!!! मुस्लिम देशों में कोई भी सुरक्षित नहीं है। यहां तक कि खुद मुसलमान भी नहीं। अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और ब्रिटेन में जो कुछ भी हो रहा है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। हम भाग्यशाली हैं कि हम राम राज्य में रह रहे हैं. जय श्री राम!!''
क्या है मामला?
बता दें, शेख हसीना सरकार ने 1971 में बांग्लादेश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के रिश्तेदारों के लिए कई सिविल सेवा सर्विसेज में आरक्षण का ऐलान किया था। इसके विरोध में भारी संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए। भारी विरोध झेलने के बाद सरकार ने कोटा कुछ हद तक वापस ले लिया था। शेख हसीना ने विरोध प्रदर्शन के बाद व्यवस्था बहाल करने के लिए सेना को बुलाया था। इस दौरान हुई हिंसा में सैंकड़ों छात्र की मौत हो गई थी। जिसके बात मामला और उग्र हो गया। बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमले हो रहे हैं। वहीं शेख हसीना भाग कर भारत आ गई हैं।