Video: अस्पताल में भर्ती शिल्पा शेट्टी की मां, आनन-फानन में मिलने पहुंची एक्ट्रेस
Thursday, Oct 30, 2025-04:46 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इस वक्त काफी टेंशन में हैं, क्योंकि एक्ट्रेस की मां सुनंदा शेट्टी इस वक्त मुंबई के एक हॉस्पिटल में भर्ती हैं। हाल ही में शिल्पा को अस्पताल के बाहर देखा गया, जहां वो अपनी मां के लिए काफी चिंतित दिखीं। मां को मिलने पहुंची एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शिल्पा शेट्टी अपनी गाड़ी से निकलते ही तेजी-तेजी से कदम बढ़ाती हॉस्पिटल की ओर बढ़ रही हैं। उनके चेहरे पर मां की सेहत को लेकर चिंता साफ नजर आ रही है।
जैसे ही ये वीडियो सामने आया, शिल्पा शेट्टी के फैंस उनकी मां के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे है।
शिल्पा शेट्टी की मां की तबीयत खराब होने की खबर तो सामने आई है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उन्हें आखिर क्या हुआ है।
काम की बात करें तो शिल्पा शेट्टी को आखिरी बार 'सुपर डांसर चैप्टर 5' में जज के रूप में देखा गया था। अब वह जल्द ही कन्नड़ फिल्म 'केडी: द डेविल' में नजर आएंगी।
