सूट के साथ मैचिंग दुपट्टा..पैरों में पंजाबी जूती..एयरपोर्ट पर देसी लुक में स्पॉट हुईं शिल्पा शेट्टी, एक ही नजर में जीत लिया सबका दिल
Sunday, Aug 25, 2024-05:12 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अक्सर की न किसी काम के चलते सिटी में स्पॉट होती रहती हैं। बीते शनिवार एक बार फिर उन्हें किसी काम के लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां वह अपने देसी लुक से सबका खूब ध्यान खींचती दिखीं। जैसे ही एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, फैंस उनकी खूब तारीफ करते नजर आए। तो आइए डालते हैं एक नजर शिल्पा की इन तस्वीरों पर...
लुक की बात करें तो इस दौरान शिल्पा शेट्टी रस्ट कलर के सूट में नजर आईं, जिस पर व्हाइट कलर की कढ़ाई की गई है। इसके साथ उन्होंने एक दम दुपट्टा कैरी किया है।
अपने इस देसी लुक को एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप, आंखों पर काला चश्मा, खुले बालों और पैरों में पंजाबी जूती पहनकर कंपलीट किया है।
हाथ में एक साइड में मैचिंग बैग भी ले रखा है। एयरपोर्ट पर अंदर जाने से पहले शिल्पा ने पैपराजी को कई पोज दिए और सबका दिल जीतती नजर आईं।
काम की बात करें तो शिल्पा शेट्टी को आखिरी बार फिल्म सुखी में देखा गया था। अब उनकी अगली फिल्म केडी दे डेविल है।