शिरडी वाले साईं बाबा के दर्शन करने पहुंची शिल्पा शेट्टी, दोनों हाथ जोड़ बहन शमिता संग लिया आशीर्वाद
Monday, Oct 06, 2025-12:51 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'केडी द डेविल' को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसी बीच हाल ही में एक्ट्रेस अपनी बहन शमिता शेट्टी संग शिरडी के साईं बाबा के दर्शन करने पहुंची, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं। फैंस शिल्पा की इन फोटोज पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शिरडी वाले साई बाबा के दर्शन की तस्वीरें शेयर की हैं और इसके कैप्शन में लिखा- 'उसका समय हमेशा सही होता है। इस पर विश्वास करें, इसे अनुमति दें। ऊं साई राम .. आपके चरणों में।'
इन तस्वीरों में शिल्पा अपनी बहन संग दोनों हाथ जोड़े साई बाबा को निहारती दिख रही हैं, तो किसी में वह बाबा के चरणों का आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं।
इस दौरान दोनों बहनों का ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है। जहां शिल्पा ओरेंज कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, उनकी बहन शमिता भी पिंक सूट में सुंदर दिख रही हैं।
फैंस शिल्पा की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और पोस्ट के कमेंट बॉक्स में खूब कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं।
शिल्पा शेट्टी का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो शिल्पा शेट्टी जल्द ही फिल्म 'केडी द डेविल' में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन प्रेम कर रहे हैं। इस फिल्म में ध्रुव सरजा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, शिल्पा शेट्टी के अलावा संजय दत्त, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, रेशमा नानैया, जिशु सेनगुप्ता और नोरा फतेही भी लीड रोल में हैं।