KKK 13: खतरों से खेलते हुए Shiv Thakare हुए जख्मी, उंगलियों में लगे टांके देख कर चिंता में फैंस

Monday, Jul 03, 2023-11:13 AM (IST)

मुंबई। ‘बिग बॉस 16’ में नजर आने वाले शिव ठाकरे इन दिनों ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग में बिजी हैं। हालांकी शो अभी तक ऑनएयर नहीं किया गया है, लेकिन शिव शो से जूड़ी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते रहतें हैं। ऐसे में बीते रवीवार को शिव ने फैंस को बतया कि वे स्टंट के दौरान जख्मी हो गए।

शिव ठाकरे ने अपने इंस्टाग्राम स्टेरी पर एक फोटो शेयर की जिसमें शिव की हाथ की उंगली में स्टिचिंग नजर आ रहीं थी। उनकी उंगली पर एक नहीं, बल्कि कई सारे स्टिच नजर आ रहें थे। शिव की ये हालत देख कई फैंस ने उनकी तारीफ की है, और उन्हें वॉरियर बताया है।

PunjabKesari

'खतरों के खिलाड़ी’ में किसी को कोई चोट ना आए ये तो पॉसिबल नहीं है। खतरनाक स्टंट परफॉर्म करने के दौरान अक्सर कंटेस्टेंट जख्मी हो जातें हैं, और इसी लिए वे खतरों के खिलाड़ी कहलाते हैं।

आपको बता दें कि टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ जुलाई के मिड वीक में कलर्स चैनल पर ऑनएयर होगा।


Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News