कमल हासन को बेटियों श्रुति और अक्षरा ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर की पिता के साथ वाली तस्वीरें
Saturday, Nov 07, 2020-05:15 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर कमल हासन का आज बर्थडे है। 7 नवंबर को एक्टर अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। खास दिन पर उनके फैंस से लेकर स्टार्स और करीबी दोस्त उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं। एक्टर की दोनों और एक्ट्रेसेस श्रुति हासन और अक्षरा हासन ने भी अपने पिता को खास अंदाज में विश किया है और उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता के साथ वाली एक तस्वीर को शेयर किया है। जिसमें छोटी सी श्रुति अपने पापा के गले लिपटी हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे बापू जी, अप्पा, डैडी डियरेस्ट कमल हासन को जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं। आपके बीते सालों की तरह ही ये साल भी आपके लिए यादगार हो। दुनिया को देने के लिए अब आपके पास क्या है उसके इंतजार में।'
श्रुति के अलावा कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा हासन ने भी पिता के साथ एक तस्वीर करते हुए उन्हें बर्थडे की बधाई। एक्ट्रेस ने लिखा, 'हैपी बर्थडे मेरे दोस्त, बेहतरीन पिता और एक लेजेंड जिन्होंने केवल मेरे लिए ही नहीं बल्कि लाखों लोगों के लिए सबसे अच्छा उदाहरण पेश किया है। हैपी बर्थडे मेरे बापू जी।'
श्रुति हासन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म खामोशी में देखा गया था। एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'क्रेक' है।