कमल हासन को बेटियों श्रुति और अक्षरा ने खास अंदाज में किया बर्थडे विश, शेयर की पिता के साथ वाली तस्वीरें

Saturday, Nov 07, 2020-05:15 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. हिंदी सिनेमा के जाने माने एक्टर कमल हासन का आज बर्थडे है। 7 नवंबर को एक्टर अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। खास दिन पर उनके फैंस से लेकर स्टार्स और करीबी दोस्त उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं। एक्टर की दोनों और एक्ट्रेसेस श्रुति हासन और अक्षरा हासन ने भी अपने पिता को खास अंदाज में विश किया है और उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari


श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता के साथ वाली एक तस्वीर को शेयर किया है। जिसमें छोटी सी श्रुति अपने पापा के गले लिपटी हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे बापू जी, अप्पा, डैडी डियरेस्ट  कमल हासन को जन्मदिन हार्दिक शुभकामनाएं। आपके बीते सालों की तरह ही ये साल भी आपके लिए यादगार हो। दुनिया को देने के लिए अब आपके पास क्या है उसके इंतजार में।' 

PunjabKesari


श्रुति के अलावा कमल हासन की छोटी बेटी अक्षरा हासन ने भी पिता के साथ एक तस्वीर करते हुए उन्हें बर्थडे की बधाई। एक्ट्रेस ने लिखा, 'हैपी बर्थडे मेरे दोस्त, बेहतरीन पिता और एक लेजेंड जिन्होंने केवल मेरे लिए ही नहीं बल्कि लाखों लोगों के लिए सबसे अच्छा उदाहरण पेश किया है। हैपी बर्थडे मेरे बापू जी।'

 

View this post on Instagram

Happiest birthday to my friend, my amazing father, and a legend who has set the best example ; not just for me but millions of people. Happiest birthday my Bapuji. ❤❤❤

A post shared by Akshara Haasan (@aksharaa.haasan) on

 


श्रुति हासन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म खामोशी में देखा गया था। एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म 'क्रेक' है। 

PunjabKesari


suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News