घोड़ी चढ़कर कियारा को ब्याहने जाएंगे सिद्धार्थ, गाजे-बाजे से निकलेगी बारात, सूर्यगढ़ पैलेस से सामने आई नई तस्वीरें
Tuesday, Feb 07, 2023-01:45 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का आज खुशियों का दिन चढ़ा है। काफी समय तक डेटिंग के बाद आज कियारा अपने सपनों के राजकुमार सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हनिया बन जाएंगी। दूल्हे राजा घोड़ी चढ़कर अपनी दुल्हन कियारा को घर लाने के लिए बिलकुल तैयार हैं। बारात की सारी तैयारियां हो गई हैं और लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सूर्यगढ़ पैलेस से सामने आई नई तस्वीरों में देखा जा सकता हैं कि बैंड-बाजा और बाराती भी तैयार हैं।
बस कुछ ही देर में सिद्धार्थ मल्होत्रा घोड़ी पर चढ़कर कियारा को ब्याहने जाएंगे। सिद्धार्थ की बारात बैंड-बाजे के साथ शाही अंदाज में निकलेगी।
पैलेस के बाहर सिद्धार्थ की बारात की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी का मुहुर्त 4 बजे का निकला है। चंद घंटों में दोनों सात फेरे लेकर जीवनसाथी बन जाएंगी। फैंस कपल को दूल्हा-दुल्हन के लुक में देखने के लिए बेहद एक्साइटड हैं।