धूमधाम से मनाया गया सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई का पहला बर्थडे, पिता बोले- बड़े बेटे की कमी तो पूरी नहीं हो, लेकिन..

Monday, Mar 17, 2025-03:19 PM (IST)

मुंबई. भले ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके चाहने वाले अक्सर उन्हें किसी न किसी वजह से याद करते रहते हैं। वहीं सिद्धू मूसेवाला के बाद अब उनका छोटा भाई शुभदीप भी उनके फैंस का चहेता बन गया है। छोटे से सिद्धू की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। आज 17 मार्च को शुभदीप का पहला जन्मदिन है और इस मौके पर उनके घरवालों ने घर पर फंक्शन आयोजित किया, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।

PunjabKesari

सिद्धूमूसे वाले के छोटे भाई शुभदीप की बर्थडे पार्टी में तमाम नामी हस्तियों और कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरकत की और सभी ने मिलकर बेटे का केक कटवाया।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sahibpartap Singh Sidhu (@sahibpartapsidhu)

इस मौके पर सिद्धू के पिता ने कहा- एक बड़ा घाव भर गया है। बड़े बेटे की कमी तो कभी भी पूरी नहीं हो सकती है, लेकिन शुभदीप के आने से कुछ राहत मिली। अब हम इसे ऐसे ही ले रहे हैं।


दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप जब से हुए हैं तब से ही वह लगातार सुर्खियों में बने हैं। 
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने सिंगर की मौत के बाद उसके छोटे भाई का 17 मार्च, 2024 को स्वागत किया था। चरण कौर ने IVF के जरिए छोटे बेटे को जन्म दिया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। 
  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News