शानवी श्री ने बैकलेस गाउन में लूटी महफिल, एरिका से लेकर मालविका तक रेड कार्पेट पर छाया इन हसीनाओं का जादू
Monday, Sep 20, 2021-11:45 AM (IST)

मुंबई: साउथ इंडियन इंटरनैशनल मूवी अवार्ड यानि SIIMA अवार्ड इन दिनों खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं। जहां शनिवार ( 18 सितंबर) को अवॉर्ड नाइट में साउथ और बी-टाउन इंडस्ट्री की सबसे हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस श्रुति हासन अपनी बहन अक्षरा हासन के साथ पहुंची। वहीं 20 सितंबर को भी रेड कार्पेट पर हसीनाओं का बोल्ड अंदाज देखने को मिला। अवार्ड नाइट में जहां शानवी श्री की बैकलेस गाउन में महफिल लूटी। वहीं एरिका से लेकर मालविका ने भी अपने स्टनिंग लुक से फैंस का दिल जीता। आइए डालते हैं हसीनाओं के लुक्स पर एक नजर...