सिंगर जुबीन गर्ग की याद में तड़पीं पत्नी गरिमा, दिवंगत पति का नोट शेयर कर बोलीं-मुझे सांस लेने का मन नहीं कर रहा
Friday, Oct 31, 2025-12:11 PM (IST)
मुंबई. सॉन्ग 'या अली' फेम सिंगर जुबीन गर्ग अब इस दुनिया में नहीं हैं। 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में सिंगर का निधन हो गया था। अब उनकी मौत को करीब डेढ़ महीना हो गया है, लेकिन उनकी मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। इसी बीच दिवंगत सिंगर की पत्नी गरिमा गर्ग ने फिर से पति की मौत मामले में बड़े सवाल उठाए हैं और उनका आखिरी पोस्ट शेयर कर अपना दर्द जाहिर किया है।

जुबिन गर्ग की पत्नी गरिमा गर्ग ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसमें सिंगर का लिखा हुआ नोट भी है, जो उन्होंने मौत से ठीक चार दिन पहले लिखा था। हाथ से लिखे नोट में जुबीन गर्ग ने कहा था, "इंतजार, थोड़ा और इंतजार... मेरी नई फिल्म आ रही है। आकर इसे देखना जरूर। ढेर सारा प्यार, जुबीन दा।"

इस पोस्ट को शेयर करते हुए जुबीन की पत्नी ने कैप्शन में लिखा, "आपने 15 सितंबर को जो चिट्ठियां लिखीं, अपने प्यारे लोगों से एक प्यार भरी अपील। हर शब्द दिल को छू जाता है गोल्डी। लेकिन इन सबके बीच खाली सीने में जलन हो रही है। एक और सवाल - 19 सितंबर को क्या हुआ? कैसे, क्यों? मुझे नहीं पता कि शांति कहां है लेकिन जब तक मुझे इसका जवाब नहीं मिल जाता, मुझे सांस लेने का मन नहीं कर रहा।"
बता दें, जुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर को हुई थी, जिसके बाद कहा गया था उनकी मौत स्कूबा डाइविंग करते हुए डूबने के कारण हुई है। वहीं, कइयों ने उनकी मौत को हत्या बताया था। ऐसे में पुलिस सिंगर की मौत की सच्चाई का पता लगाने में जुटी हुई है। फिलहाल, जुबीन गर्ग की मौत मामले की जांच चल रही है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
