Smriti Irani ने अपनी बेटी की शादी में बजाया शंख, देखें शादी ये खूबसूरत तस्वीरें
Friday, Feb 10, 2023-11:35 AM (IST)

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और पूर्व टीवी स्टार स्मृति ईरानी (Smriti Irani) अपनी बेटी शनेल ईरानी (Smriti Irani daughter shanelle irani) की शादी को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। शनेल ईरानी ने बीते दिन अर्जुन भल्ला संग सात फेरे लिए। दोनों की शादी राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर फोर्ट में हुई, जो 500 साल पुराना है। वहीं रिपोर्ट्स के मिताबिक, इस शादी को काफी इंटीमेट रखा गया, जहां लगभग 70 मेहमानों को निमंत्रण दिया गया था।
Smriti Irani ने अपनी बेटी की शादी में बजाया शंख
इस खास मौके पर स्मृति ईरानी ने शंख बजाकर शादी की रस्मों की शुरुआत की। जी हां, सोशल मीडिया पर शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें स्मृति अपनी बेटी और दमाद के सामने शंख बजाती हुईं नजर आ रही हैं। बता दें कि इस शादी में ज्यादा लोग शामिल नहीं हुए थे, सिर्फ दोनों परिवारों के सदस्य और कुछ चुनिंदा मेहमान ही शामिल हुए।
वहीं खींवसर गांव में स्थित ये किला बेहद खूबसूरत है। शाम के समय में यह किला आपको रोमांटिक माहौल देता है। बता दें कि इस शाही फोर्ट में 71 कमरे और सुइट हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Mother''s day spl: बॉलीवुड की शादियों में जब बेटियां बनीं दुल्हन मां ने लुटाया प्यार, देखें तस्वीरें
