शादी से पहले ही सोनाक्षी-जहीर ने खरीद लिया था सपनों का आशियाना, 9 महीने में पूरा हुआ काम, अब जल्द ही नए घर में होंगे शिफ्ट
Thursday, Oct 09, 2025-02:14 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुलकर एंजॉय कर रहे हैं। शादी के बाद से यह कपल अक्सर ट्रैवलिंग और वेकेशन फोटोज़ को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। अब एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया मेकअप ट्यूटोरियल व्लॉग शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैंस को नए घर के बारे में बताया।
जल्द ही नए घर में शिफ्ट होंगे सोनाक्षी-जहीर
वीडियो में सोनाक्षी ने खुलासा किया कि वह और जहीर जल्द ही अपने नए घर में रहने जाने वाले हैं। उन्होंने बताया कि घर का रेनोवेशन वर्क लगभग पूरा हो चुका है और बस कुछ फाइनल टच बाकी हैं। एक्ट्रेस ने कहा, “हमारा घर पिछले नौ महीनों से रेनोवेट हो रहा है और अब वह लगभग तैयार है। जल्द ही हम यहां शिफ्ट हो जाएंगे।”
शादी से पहले ही खरीद लिया था घर
सोनाक्षी ने खुलासा किया कि उन्होंने और जहीर ने यह घर शादी से पहले ही खरीद लिया था। उनके मुताबिक, “हम दोनों ने काफी पहले यह प्रॉपर्टी ली थी लेकिन शादी के बाद इसे अपना सपनों का घर बनाने की प्लानिंग शुरू की।”
वहीं जहीर ने बताया, “हमने शादी से काफी पहले ही प्रॉपर्टी खरीदी थी और फिर कहा था कि शादी के बाद ही इसमें काम शुरू करेंगे। अब आखिरकार वो वक्त आ गया है।”
व्लॉग में सोनाक्षी ने बताया कि पिछले नौ महीनों से इंटीरियर डिजाइनर्स और कॉन्ट्रैक्टर्स इस घर को सजाने में लगे हुए हैं। कपल ने वीडियो में अपने किचन, लिविंग रूम और शीशों वाले एरिया की झलकियां भी दिखाईं। उन्होंने कहा, “हमें इस प्रोजेक्ट में बहुत समय और मेहनत लगी, लेकिन अब नतीजा देखकर दिल खुश है।”
जहीर ने बताया कि शादी के लगभग 10 दिन पहले उन्होंने घर की पूजा करवाई थी। पूजा के बाद उन्हें पायल नाम की इंटीरियर डिजाइनर मिलीं, जिन्होंने इसी बिल्डिंग में छह और फ्लैट्स को रेनोवेट किया था। इसके बाद उन्हें एक बेहतरीन कॉन्ट्रैक्टर मिला जिसने नौ महीने में फ्लैट का काम पूरा किया।
जहीर ने मुस्कुराते हुए बताया कि उनका ड्रीम हाउस कैसा होना चाहिए — “मैं चाहता था कि हमारे घर का वॉशबेसिन ऐसा हो जिसमें पानी हमेशा बीच में गिरे और उसे बंद करने के लिए बार-बार छूना न पड़े। साथ ही मैं चाहता था कि घर का हर फर्नीचर इतना मजबूत हो कि अगर कोई उस पर नाचना चाहे तो नाच सके।”
इस पर सोनाक्षी हंस पड़ीं और बोलीं, “मेरा सपना एक साफ-सुथरा, सफेद और क्लासी घर था- जहां शांति हो और पॉजिटिविटी भरी हो।”