शादी के 8 महीने बाद Sonakshi Sinha ने भाइयों संग रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बोली- वे मुझसे जलते थे

Saturday, Mar 01, 2025-06:56 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की थी। उनकी शादी के बाद हर किसी के लिए ये एक चौंकाने वाली खबर थी, क्योंकि सोनाक्षी और जहीर दोनों ही पहले एक-दूसरे के साथ फिल्मों में नजर आ चुके थे। उनकी शादी के बारे में बहुत से लोगों ने सकारात्मक रिएक्शन दिए, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने उन्हें ट्रोल भी किया।

PunjabKesari

अब, सोनाक्षी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी शादी और अपने दोनों भाइयों के बारे में बात की। उनके दोनों बड़े भाई लव और कुश  शादी में शामिल नहीं हुए थे, और इस कारण यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि उनका अपने परिवार से रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है। हालांकि, सोनाक्षी ने अब जाकर इस बारे में खुलकर बात की है, लेकिन शादी को लेकर कुछ भी नहीं कहा।

PunjabKesari

सोनाक्षी ने अपने बचपन के बारे में बताते हुए कहा कि उनके दोनों भाई उनसे बहुत जलते थे। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं घर में सबसे छोटी थी और एक लड़की होने की वजह से मुझे मम्मी-पापा का सबसे ज्यादा प्यार मिलता था। मैं सबकी लाडली थी, इसलिए वे दोनों मुझसे जलते थे और यही वजह थी कि मुझे उनसे लड़ाई भी करनी पड़ती थी।'

PunjabKesari

जब सोनाक्षी की शादी की बात आई, तो उनके दोनों भाई इस समारोह में शामिल नहीं हुए थे। हालांकि, कुश कुछ फंक्शंस में नजर आए, लेकिन लव पूरी तरह से गायब थे। शादी के दौरान लव ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किए थे, जिससे ये साफ था कि वे अपनी बहन की शादी से खुश नहीं थे। एक इंटरव्यू में... लव ने कहा था कि उन्हें कुछ समय चाहिए, और अगर उन्हें सही लगा तो वे इस बारे में बात करेंगे। हालांकि, इसके बाद लव ने इस मामले में चुप्पी साधे रखी।

 

               


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News