सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर संग शेयर अपने नए घर की तस्वीरें, दिवाली का सेलिब्रेशन की भी दिखाई झलक
Thursday, Oct 23, 2025-05:03 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि उन्होंने शादी से पहले ही अपने लिए एक लग्जरी घर खरीद लिया था, जिसमें वे जल्द ही गृह-प्रवेश करने वाले हैं। वहीं, दिवाली से पहले सोनाक्षी-जहीन ने नए घर में प्रवेश कर लिया था और यह त्योहार भी वहीं फैमिली संग सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सोनाक्षी ने अपने नएघर की झलक फैंस को दिखा दी है, जिस पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
सोनाक्षी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह बेहद खुश और खूबसूरत नजर आ रही हैं। नए घर में दिवाली सेलिब्रेशन की खुशी उनके चेहरे पर अलग ही देखने को मिल रही है।
तस्वीरों में वह ज़हीर के कंधे पर हाथ रखकर पोज दे रही हैं और दोनों एक-दूसरे के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ तस्वीरों में परिवार के अन्य सदस्य भी नजर आए, जो घर पर आराम और खुशी भरे माहौल का हिस्सा बन रहे थे।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा-अपने घर जैसा महसूस हो रहा है।
फैंस सोनाक्षी की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
वर्कफ्रंट पर सोनाक्षी
काम की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही फिल्म ‘जटाधारा’ में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन वेंकट कल्याण ने किया है, जिसमें सोनाक्षी के अलावा सुधीर बाबू, दिव्या खोसला और शिल्पा शिरोडकर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को रिलीज होने को तैयार है।