शादी के बाद पति संग मालदीव में हनीमून मनाने निकलीं सोनाली सहगल, क्रूज पर बैठ आशीष संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
Tuesday, Jun 27, 2023-05:52 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. 'प्यार का पंचनामा' फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने 7 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन आशीष एल सजनानी संग शादी रचाई। कपल ने फैमिली और दोस्तों की मौजूदगी के बीच गुरुद्वारे में लांवा फेरे लेकर एक दूजे का हाथ थामा, जिसके बाद अब दोनों हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। इसी बीच ये न्यूलीवेड कपल मालदीव में हनीमून मनाने निकल गया है, जिसकी तस्वीरें सोनाली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सोनाली पति आशीष संग क्रूज पर बैठ रोमांटिक पोज दे रही हैं और इस दौरान बेहद खिली खिली लग रही हैं। हनीमून पर सोनाली पिंक एंड व्हाइट कलर के स्लिट गाउन में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं।
वहीं, उनके पति पर्पल शर्ट में हैंडसम लग रहे हैं। एक साथ दोनों की बॉन्डिंग देखते ही बन रही हैं।
बता दें सोनाली सहगल और आशीष पिछले 5 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि सोनाली ने दोनों ने अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा और फिर 7 जून, 2023 को गुरुद्वारे में शादी रचा ली।