लाइव कॉन्सर्ट में बेकाबू हुए दर्शक:प्लीज ऐसा मत कीजिए..सिंगर सोनू निगम पर पत्थरबाजी! टीम सदस्य हुए घायल

Tuesday, Mar 25, 2025-02:09 PM (IST)


 लाइव कॉन्सर्ट में बेकाबू हुए दर्शक:प्लीज ऐसा मत कीजिए..सिंगर सोनू निगम पर पत्थरबाजी! टीम सदस्य हुए घायल


मुंबई:लाइव कॉन्सर्ट के दौरान अक्सर ही सिंगर्स और एक्टर्स को लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ता है।कई बार कुछ लोग बेकाबू भी हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ एक बार फिर सिंगर सोनू निगम के साथ के साथ हुआ  बीते दिनों सिंगर कॉन्सर्ट के दौरान चोटिल गए थे और अब एक बार फिर उन पर पत्थरबाजी की खबर सामने आई है।

PunjabKesari

यह मामला दिल्ली एक कॉलेज इवेंट का है जहां सिंगर शामिल हुए थे।एक न्यूजपोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक सोनू निगम 23 मार्च, रविवार को दिल्ली में टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) के एंगिफेस्ट 2025 में शिरकत करने पहुंचे थे जहां हंगामा हो गया। सोनू निगम स्टेज पर परफॉरमेंस दे रहे थे तभी स्टेज पर एक साइड से पत्थरबाजी होने लगी।

PunjabKesari
दरअसल, सोनू निगम स्टेज पर परफॉर्मेंस दे रहे थे, मगर तभी वहां हंगामा हो गया जिसके चलते सोनू को बीच में ही कार्यक्रम रोकना पड़ा। इस इवेंट में लाखों छात्रों की भीड़ आई थी और सोनू निगम की परफॉर्मेंस के बीच में ही एक ग्रुप के बेकाबू स्टूडेंट्स ने स्टेज पर पत्थर और बोलतें फेंकनी शुरू कर दी है। इससे सोनू परेशान हो गए थे और फिर उन्होंने गाना बंद कर दिया।

PunjabKesari

सोनू निगम ने इस दौरान खास अपील भी की। उन्होंने कहा- ‘मैं आपके लिए आया हूं यहां पर ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें। मैं आपसे यह नहीं कह रहा कि आप एन्जॉय न करें, लेकिन प्लीज ऐसा न करें।'इस पत्थरबाजी की वजह से सिंगर की टीम के लोग भी घायल हुए लेकिन सिंगर ने लोगों से शांत रहने की अपील करने के बाद दोबारा शो स्टार्ट कर दिया।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News