नहीं रही दक्षिण-कोरियाई सिंगर Lim Nahee, 24 की उम्र में ली अंतिम सांस

Friday, Nov 10, 2023-02:29 PM (IST)

लंदन: दक्षिण कोरियाई सिंगर और साॅन्ग राइटर Lim Nahee को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर हैं कि 24 साल की Lim Nahee अब हमारे बीच नहीं रही। Nahee ने 8 नवंबर को अंतिम सांस ली। उनकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं चला है और उनकी एजेंसी ने अभी तक सोशल मीडिया पर कोई बयान नहीं दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाही का अंतिम संस्कार ग्योंगगी-डो के प्योंगटेक के सेंट्रल हॉल में किया गया है।

PunjabKesari

दो दिन पहले ही उन्होंने अपने डाॅगी के साथ एक सेल्फी शेयर की थी। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कोई कैप्शन नहीं लिखा था। 

PunjabKesari

जुलाई में, नहि ने रोज़ नाम से एक गाना रिलीज़ किया था, जिसमें प्रशंसकों के लिए उनका प्यार शामिल था। अपनी रिलीज़ के समय, नाही ने कहा- "मैं अपने पिछले गीतों को फूलों के रूप में मानती हूं और इस गीत के साथ, मैं उन सभी लोगों के साथ एक कहानी साझा करना चाहती हूं जो उन 'फूलों' को पसंद करते हैं।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 나히(Nahee) (@im_na._.hee)

नाहि ने 2019 में सिंगल ब्लू सिटी के साथ एक सिंगर के रूप में अपने करियर शुरुआत की थी। 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News