Good News: फिर पिता बनने जा रहे साउथ स्टार राम चरण, दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं पत्नी उपासना
Thursday, Oct 23, 2025-04:03 PM (IST)

मुंबई. साउथ स्टार चिरंजीवी के घर में फिर से बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं। उनके बेटे व एक्टर राम चरण जल्द ही दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। जी हां, राम की पत्नी उपासना कोनिडेला एक बार फिर से प्रेग्नेंट हैं। इस बात की खुशखबरी उन्होंने खुद सोसल मीडिया के जरिए फैंस को सुनाई है, जिसके बाद कपल को लगातार बधाइयां मिल रही हैं।
यह गुड न्यूज राम चरण की वाइफ उपासना ने दिवाली उत्सव का एक वीडियो शेयर कर दी, जिसमें उनकी गोद भराई हो रही है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ये दिवाली दोगुने जश्न, दोगुने प्यार और दोगुने आशीर्वाद की थी।'
इस वीडियो में उपासना ब्लू कलर के सलवार-सूट में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। परिवार की महिलाएं उन्हें तोहफे के साथ-साथ आशीर्वाद दे रही हैं। उनकी आरती उतार रही हैं, टीका कर रही हैं और ढेर सारा प्यार लुटा रही हैं। उनके साथ बेटी क्लिन कारा और पति राम चरण भी मौजूद हैं। चिरंजीवी भी अपनी बीवी सुरेखा के साथ पोज दे रहे हैं।
राम चरण और उपासना की शादी
बता दें, राम चरण और उपासना की शादी साल 2012 में हुई थी। शादी के करीब 11 साल बाद उनके घर बच्चे की किलकारी गूंजी थी। साल 2023 में उन्होंने पहले बच्चे यानी बेटी क्लिन कारा का स्वागत किया। हालांकि, अभी तक कपल ने अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है। इसी बीच फिर से उनके घर दूसरे बच्चे के किलकारी गूंजने वाली है।