साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार ने खरीदी रेड फरारी, 9 करोड़ की गाड़ी के साथ दिए जबरदस्त पोज
Wednesday, Jul 31, 2024-11:08 AM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने हाल ही में अपने बर्थडे पर लग्जरी रेंज रोवर खरीदी है। वहीं, अब साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार भी अपने घर शानदार गाड़ी लाए हैं। एक्टर ने रेड कलर की लग्जरी फरारी कार खरीदी है, जिसके बाद वह काफी चर्चा में आ गए हैं। फैंस इस महंगी गाड़ी को खरीदने को लेकर उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं।
अजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नई कार के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसे खूब लाइक किया जा रहे हैं। एक्टर ने यह गाड़ी दुबई में खरीदी है, जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही अजीत भी फरारी के इंडियन मालिकों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
बता दें, अजीत को कारों के साथ साथ महंगी बाइक्स का भी बेहद शौक है। वो पेशेवर बाइक रेसर के तौर पर भी मशहूर हो चुके हैं।
काम की बात करें तो अजीत जल्द ही गुड, बैड, अग्ली नाम की फिल्म लेकर आएंगे। यह भी कहा जा रहा है कि वह यश के साथ केजीएफ 3 में भी दिख सकते हैं ।